बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार में कोरोना की स्थिति भयावह, जुलाई के बाद पहली बार पटना में एक दिन 500 केस, प्रदेश में मिले 1527 नए संक्रमित

बिहार में कोरोना की स्थिति भयावह,  जुलाई के बाद पहली बार पटना में एक दिन 500 केस, प्रदेश में मिले 1527 नए संक्रमित

PATNA : (Bihar Corona Update)  बिहार में कोरोना अपने सबसे खतरनाक स्थिति में पहुंच गया है। हालात यह है कि सिर्फ पटना में पिछले नौ माह का रिकार्ड टूट गया है और जुलाई के बाद राजधानी पटना में पहली बार एक दिन में संक्रमितों की संख्या 500 से अधिक मिली है। वहीं गया में 128, जहानाबाद में 68, मुजफ्फरपुर में 74, भागलपुर में भी 78 मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। बात अगर प्रदेश की करें तो पिछले 24 घंटे में 1527 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं। जिसके बाद राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 5925 पर पहुंच गई है। संक्रमण की वजह से मौत के आंकड़ों में भी तेजी से इजाफा हो रहा है और एक दिन में 4 मरीजों की मौत हो गई।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार राज्य के सभी जिलों में कोरोना के नये केस पाये गये हैं. भागलपुर जिले में 78, मुजफ्फरपुर में 74, जहानाबाद में 68, भोजपुर में 39, रोहतास में 34, अरवल व सारण में 33-33, मुंगेर व सीवान में 32-32, औरंगाबाद व गोपालगंज में 31-31, वैशाली व पश्चिम चंपारण में 28-28, बेगूसराय में 27,पूर्णिया में 23, नालंदा में 22, मधेपुरा में 21, पूर्वी चंपारण में 19, मधुबनी में 18, शेखपुरा में 17 पॉजिटिव पाये गये. इसी प्रकार दरभंगा व लखीसराय में 14-14, कैमूर व समस्तीपुर में 13-13, जमुई व खगड़िया में नौ-नौ, बांका व सुपौल में आठ-आठ, अररिया व किशनगंज में छह-छह, बक्सर, कटिहार व शिवहर में तीन-तीन नये कोरोना पॉजिटिव पाये गये।

स्पेशल ट्रेन के लिए तैयार है जिला प्रशासन

 इधर कोरोना संक्रमण को देखते हुए 10 अप्रैल से पुणे और मुंबई से बिहार के लिए स्पेशल ट्रेनें चलेगीं. रेलवे प्रशासन और जिला प्रशासन इसके लिए तैयार है. पटना जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि कुल 7 स्पेशल ट्रेनें चलाने का फिलहाल फैसला लिया गया है जो कि पटना जंक्शन और दानापुर पहुंचेगी. पहली ट्रेन 10 अप्रैल को रात साढ़े 11 बजे दानापुर जंक्शन पहुंचेगी. जिलाधिकारी ने कहा कि सभी यात्रियों को उतरते ही पटना जंक्शन और दानापुर स्टेशन पर कोरोना जांच किया जाएगा और पॉजिटिव पाए जाने पर वहीं आइसोलेशन में रखा जाएगा. उन्होंने बताया कि जिनके पास कोरोना निगेटिव का सर्टिफिकेट होगा उन्हें आइसोलेट नहीं किया जाएगा. 

Suggested News