बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

BIHAR NEWS: DISHA की दो दिवसीय बैठक का आयोजन, लगेगा विधायकों सांसदों और अधिकारियों का जमावड़ा, यहां जानें...

BIHAR NEWS: DISHA की दो दिवसीय बैठक का आयोजन, लगेगा विधायकों सांसदों और अधिकारियों का जमावड़ा, यहां जानें...

CHHAPRA: स्वतंत्रता दिवस के अगले ही दिन जिले में 16 और 17 अगस्त को सारण में विधायको, सांसदों और अधिकारियों का 2 दिनों तक जमावड़ा रहेगा। यह जमावड़ा दिशा की बैठक को लेकर होने वाला है। जिला पदाधिकारी सह सदस्य सचिव ने इस संबंध में जो पत्र जारी किया है उसके अनुसार 16 और 17 अगस्त को जिले के विकास के लिए जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक आयोजित है। 

ढाई सौ अफसर50 जनप्रतिनिधि लेंगे हिस्सा

इस बैठक में सारण के ढाई सौ से तीन सौ अफसर भाग लेंगे। वहीं सभी 10 विधानसभा, सभी नगर निकाय, जिला परिषद,पंचायती राज प्रतिनिधि और दो संसदीय क्षेत्र के सांसद भी इस बैठक में शामिल होंगे।

गहमागहमी से भरी होगी बैठक

बैठक गहमागहमी से भरी होगी। निश्चित है कि इस बैठक में आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी खूब चलेगा। विकास हुआ है और नहीं होने को लेकर भी बातें उठेंगे। सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच नोकझोंक भी संभव है। बैठक में जिन बिंदुओं पर चर्चा होनी है उन्हें दो दिनों के आधार पर दो भागों में बांट दिया गया है।

16 अगस्त को इन बिंदुओं पर होगी चर्चा

16 अगस्त को सबसे पहले पूर्व की बैठक के विषयों का अनुपालन को लेकर चर्चा होगी । इसके बाद प्रखंड स्तर पर क्रियान्वित राज्य व केंद्र प्रायोजित योजनाओं का प्रतिवेदन एवं समीक्षा की जाएगी। तीसरी चर्चा एग्रीकल्चर फीडर लाइन को लेकर होगी, इसके बाद पशु चिकित्सा व्यवस्था नाबार्ड की जिला में वित्त पोषित योजनाएं, एस एच जी समूह यूजिंग मुद्रा स्किल डेवलपमेंट, मनरेगा एवं संबंधित कार्य, सघन वृक्षारोपण, जन जीवन हरियाली, एकीकृत बाल विकास योजना, मध्यान्ह भोजन योजना ,स्वास्थ्य सुविधाएं ,आयुष्मान भारत योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना, अटल मिशन, समग्र शिक्षा, सहकारिता विभाग, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम, जिला गव्य विकास ,मृदा स्वास्थ्य कार्ड एवं कृषि विकास कार्यक्रम, उत्पाद एवं मद्य निषेध, नल जल योजना ,प्रोक्योरमेंट एंड स्टोरेज कैपेसिटी अंडर एफसीआई, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना और ईएनएम पर चर्चा होगी।

17 अगस्त को इन विषयों पर होगी गरमा गरम बहस

दूसरे दिन प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, पीडब्ल्यूडी, एनएचएआई, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, बाढ़ नियंत्रण एवं सिंचाई प्रबंधन, छपरा में मेडिकल कॉलेज निर्माण, पुल निर्माण निगम के कार्य, लघु वृहद सिंचाई, गंडक परियोजना, शहरी विकास, स्मार्ट सिटी मिशन, छपरा नगर निगम, मरहावड़ा, दिघवारा, सोनपुर, रिविलगंज नगर पालिका के विकास, स्वच्छ भारत मिशन, जिला उद्योग, बीएसएनएल, भारत नेट, ऑफ़सी नेटवर्क, रेलवे ,भू अर्जन, ओडीएफ, छपरा यूटिलिटी कॉरिडोर ,  रेरा इन सोनपुर दरियापुर छपरा सदर ब्लॉक।

डीएम का अफसरों को यह आदेश

जिलाधिकारी डॉक्टर निलेश रामचंद्र देवरे ने अफसरों के लिखे आदेश में कहा है कि 16 और 17 अगस्त को दो दिवसीय जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक होनी है। बैठक के लिए एजेंडा के अनुसार सभी अफसर अपने विभाग या कार्यालय से संबंधित अद्यतन रिपोर्ट हार्ड कॉपी सॉफ्ट कॉपी में 7 अगस्त 2021 को शाम 5 बजे तक उप विकास आयुक्त के कार्यालय में निश्चित रूप से उपलब्ध कराएं एवं निर्धारित तिथि को सभी संबंधित पदाधिकारी सब समय बैठक में भाग लेना सुनिश्चित करें।

पावर प्रजेंटेशन से जनप्रतिनिधियों को समझाने का होगा प्रयास

इस बार की तैयारी ऐसी की जा रही है जिससे जिले में अब तक विभिन्न विभागों द्वारा कराए गए कार्य जनप्रतिनिधि आसानी से समझ सकें। इसके लिए पावर प्रजेंटेशन की तकनीक अपनाई गई है। यानी जो भी कार्य किया गया है उसे पर्दे पर दिखाया जाएगा और फिर समझाया जाएगा कि कितना कार्य मिला था, कितनी राशि मिली थी, कितने कार्य हुए और कितनी राशि खर्च हुई। इसके अलावा तकनीकी माध्यम से जनप्रतिनिधियों के प्रश्नों का जवाब भी दिया जाएगा।


Suggested News