बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

BIHAR NEWS: आखिर ऐसा क्या हुआ जो भड़क गयी रोहिणी, बोलीं- मेरा या मेरी बहनों का नाम लिया तो मुंह ठूर देंगे।

BIHAR NEWS: आखिर ऐसा क्या हुआ जो भड़क गयी रोहिणी, बोलीं- मेरा या मेरी बहनों का नाम लिया तो मुंह ठूर देंगे।

पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के सरकारी आवास में कोविड केयर सेंटर बनाने को लेकर सियासत में व सोशल मीडिया पर, दोनों जगह बवाल मचा हुआ है। इस बवाल में नेता एक दूसरे पर बदजुबानी पर उतर आये हैं। ऐसे में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्या पूर्व डिप्टी सीएम और बीजेपी नेता सुशील मोदी पर भड़क गई हैं। सोशल मीडिया पर रोहिणी ने लिखा, आज के बाद से मेरा या मेरी बहनों का नाम लिया तो आकर मुंह ठूर देंगे। 

दरअसल सुशील मोदी ने लिखा था कि तेजस्वी को अपने अवैध मकानों में कोविड केयर सेंटर खोलना चाहिए। उनकी दो बहन एमबीबीएस हैं। कोरोना संक्रमण के इस काल में उनकी सेवाएं क्यों नहीं ली गयी? उन्होंने यह भी लिखा कि कांति देवी ने मंत्री बनने के बदले जो दो मंजिला भवन तेजस्वी यादव को गिफ्ट किया था उसमें या राबड़ी देवी के पास जो 10 फ्लैट बचे हैं उनमें अस्पताल क्यों नहीं खोला गया?

जवाब में रोहिणी आचार्या ने एक महिला का गाली देते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। उन्होंने कहा कि- ' ई त ऐकर किस्मत आज अच्छा बांटे नहीं तो हम उहां रहतीं त इनका आज अच्छे से इलाज कर देंतीं !' इसके बाद रोहणी ने एक के बाद एक बयान की झड़ी सोशल मीडिया पर लगा दी। लिखा कि- ' कान खोल कर सुन ले ये जनता की दी हुई है, जो मेरा भाई जनता के नाम समर्पित कर सेवा करना चाह रहा है। तुम्हारे तरह नहीं कि जनता के पैसे पे अपने ऐश कर रहा है। जो चोर दरवाजा से हर बार हासिल करता है। हिम्मत है तो जनता द्वारा चुन कर आ। 'रोहिणी का गुस्सा यहीं नहीं थमा है उन्होंने कहा कि- ' ई थेथर है सुधरेगा नहीं, जब तक बिहार की बेटियों से थुराएगा नहीं।'

हालांकि राजनीति की इस भाषा पर भी कई लोगों ने सोशल मीडिया पर टिप्पणी की है। एक यूजर जागृति गुप्ता ने लिखा है कि 'थोड़ी भाषा तो मर्यादित रखवाते तेजस्वी यादव जी.... कुछ स्तर तो होना चाहिए ना राजनीति का भी। ये सोशल प्लेटफॉर्म है, जहां आपके भी परिजन होते हैं, क्या यही भाषा आपकी घर में रहती है ?'


Suggested News