LATEST NEWS

मुजफ्फरपुर में भेड़िए के आतंक के बाद अब बिहार में सियासी संग्राम,राजद विधायक ने कहा-...तो शेर आ जायेगा तो क्या करेगी सरकार

मुजफ्फरपुर में  भेड़िए के आतंक के बाद अब बिहार में सियासी संग्राम,राजद विधायक ने कहा-...तो शेर आ जायेगा तो क्या करेगी सरकार

मुजफ्फरपुर- जिला में गिदड के आतंक के बाद अब सियासत तेज हो गई है. मामले को लेकर अपने x ट्विटर अकाउंट पर एक ट्वीट करते हुए बिहार सरकार के पूर्व मंत्री व आरजेडी विधायक ने सरकार पर बडा हमला बोला है और अपने x साईड पर ट्वीट करते हुए सरकार को घेरा है और सरकार से पूछा है की जब गिदड से सरकार लोगो को नहीं बचा पा रही तो शेर आ जायेगा तो क्या करेगी.

 सरकार आपको बता दें कि दरअसल पूरा मामला बीते दिनों मुजफ्फरपुर जिले के मुसहरी और कुढ़नी प्रखंड का है जहां एक के बाद एक हमले करते हुए गिदड ने कई लोगो को ज़ख्मी कर दिया बही इस घटना के बाद लोगों के बीच दहशत का माहौल हो गया जिसके बाद लोग अपने और अपने बच्चो के सुरक्षा के लेकर हाथों में लाठी और डंडे लेकर रत जगा करने लगे वही मामले में संज्ञान लेते हुए वन विभाग की टीम भी लगातार जंगली जानवर को पकड़ने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलने लगी हालांकि अभी तक एक भी जानवरों का वन विभाग की टीम रेस्क्यू नहीं कर पाई है.

 इसी बीच अब पूरे मामले को लेकर सियासत तेज हो गई है और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री व राजद के विधायक इसराइल मंसूरी ने अपने एक ट्विटर हैंडल पर एक पोस्टर जारी करते हुए सरकार पर बड़ा हमला बोला है और कहा है की डबल इंजन की सरकार में जब सरकार लोगों को गीदड़ से नहीं बचा पा रही है तो शेर आ जाएगा तो सरकार क्या करेगी यह सरकार पूरी तरह से निरंकुश है तो आपको बता दें कि विपक्षी पार्टी लगातार किसी न किसी मामले को लेकर सरकार पर हमलावर दिख रही है.

रिपोर्ट- मणि भूषण शर्मा 

Editor's Picks