बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

अब लोगों का सब्र खत्म कर रहा है कोरोना! गुस्से में सड़क पर फेंक दी सब्जियां, कहा - पांच बजे दुकान खोलें, एक घंटे बाद बंद कर दें, तो बिना खाए मर जाएं

अब लोगों का सब्र खत्म कर रहा है कोरोना! गुस्से में सड़क पर फेंक दी सब्जियां, कहा - पांच बजे दुकान खोलें, एक घंटे बाद बंद कर दें, तो बिना खाए मर जाएं

SASARAM : कोरोना को लेकर राज्य सरकार की तरफ से सभी दुकानों को शाम छह बजे तक बंद करने का आदेश है, ताकि महामारी के प्रसार को कम किया जा सके। लेकिन सरकार का यह आदेश दुकानदारों के लिए भारी पड़ने लगा है। सरकार के आदेश को लेकर अब लोग अपना गुस्सा भी जाहिर करने लगे हैं। हाल में ही नगर निगम घोषित हुए सासाराम में एक सब्जी विक्रेता ने सरकार के इस आदेश का विरोध करते हुए अपने दुकान की सारी सब्जियां अधिकारियों के गाड़ी के सामने फेंक दी। इस दौरान उसके गुस्से को देखकर अधिकारियों की भी बोलती बंद हो गई

मामला सासाराम के नगर थाना के बेदा नहर के पास की है। जहां शाम 6 बजे दुकान बंद करने के आदेश का पालन कराने अंचलाधिकारी दल बल के साथ पहुंचे हुए थे। सड़क किनारे सब्जी  दुकान लगाकर सब्जी बेचने वाले दुकानदार बिफड़ पड़ा तथा चीखने चिल्लाने लगा कि शाम 5 बजे दुकान लगाया है और 6 बजे बंद करना पड़ रहा है।ऐसे में उनकी रोजी-रोटी कहां से चलेगी। ग़ुस्से में कहने लगा कि अधिकारियों की सैलरी में कमी नहीं हो रही है। लेकिन उन लोगों को कमाने नहीं दिया जा रहा है। इस दौरान गुस्से में उसने दुकान की सारी सब्जियों को अधिकारियों के गाड़ी के सामने फेंक दी।

जिस तरह से सब्जी विक्रेता अपना गुस्सा जाहिर कर रहा था, उसे देखते हुए अधिकारियों ने चुप रहना ही बेहतर समझा और चुपचाप वहां से  निकलना ही मुनासिब समझा। लेकिन दुर्भाग्य की गुस्से में जिस गरीब सब्जी दुकानदार ने अपने सब्जियों को सड़क पर फेंक दिया, उसी सब्जी पर अपनी सरकारी गाड़ी चढाते हुए साहब निकल गए।



Suggested News