बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिना मास्क पहने कार में सफर कर रहे थे प्रखंड शिक्षा अधिकारी, हो गया जुर्माना

बिना मास्क पहने कार में सफर कर रहे थे प्रखंड शिक्षा अधिकारी, हो गया जुर्माना

Samastipur :  कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए प्रदेश में मास्क चेकिंग अभियान चल रहा है। जिसमें पुलिस और प्रशासन लोगों को न सिर्फ मास्क पहनने के लिए कह रहे हैं, बल्कि जुर्माना भी लगा रहे हैं। जहां इस चेंकिंग के कारण धीरे धीरे लोगों ने मास्क पहनना शुरू कर दिया है। वहीं प्रशासन के बड़े अधिकारी अब भी मास्क पहनना जरुरी नहीं समझते हैं। 

शुक्रवार को ऐसा ही एक मामला समस्तीपुर जिले से सामने आया, जब मास्क चेकिंग अभियान के दौरान जिले के बीईओ की गाड़ी वहां पहुंच गई। इस दौरान न तो प्रखंड शिक्षा अधिकारी के चेहरे पर मास्क था न ही उनके ड्राइवर ने मास्क पहनना जरुरी समझा। संभवतः अधिकारी साहब यह मान रहे थे कि उनको जुर्माना कौन लगाएगा। लेकिन उनकी यह गलतफहमी पुलिस ने दूर कर दी और ड्राइवर सहित और डीईओ पर जुर्माना लगाया गया।

बता दें कि जिले में कोरोना को देखते हुआ जगह मास्क की जांच की जा रही है कोचिंग ,स्कूल को बंद करा दिया गया है ।बाइक,टोटो,बस व कार की जांच किया गया ।बिना मास्क वालो का चलान काटा गया ।इस दौरान कई अधिकारियों को भी बिना मास्क में पकड़ा गया।जिनको चलान काटा गया ।

Suggested News