Bihar News : मोहल्ले में आपसी विवाद में हुई बमबारी की खबर से मचा हड़कंप, मौके पर पहुंची पुलिस ने बताई पूरी कहानी

पटना। पीरबहोर थाना क्षेत्र के नया गांव सोमवार की देर रात बमबाजी से दहल उठा. आवाज सुनते ही किसी ने पीरबहोर थाना की पुलिस को सूचना दी. बमबाजी की सूचना मिलते ही पीरबहोर थानाध्यक्ष रिजवान अहमद खां मौके पर पहुंच गये. सूत्रों की माने तो बमबाजी में दो लोग घायल भी हो गये हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं इस घटना के बाद आक्रोशित लोग थाना पर भी पहुंच गये. इस बारे में थानाध्यक्ष ने बताया कि बम चलने की सूचना मिली है लेकिन घटनास्थल पर कुछ मिला नहीं. न किसी ने इस मामले के बारे में बताया है.
किसी कहासुनी को लेकर दो पक्षों में हुई थी मारपीट
पीरबहोर थाना क्षेत्र के नया गांव में सोमवार की देर रात किसी बात को लेकर हुई कहासुनी को लेकर पक्षों में पहले तो जमकर मारपीट हुई. इसके बाद मामला इतना बढ़ गया कि एक पक्ष ने बमबाजी कर दी. इस बमबाजी में दो लोगों की घायल हो गये. वहीं इस घटना के बाद गली में दो तीन लोगों के चप्पल बिखड़े थे.
पीरबहोर थाना प्रभारी रिजवान अहमद का दावा है कि मारपीट के मामले में अबतक कोई पक्ष सामने नहीं आया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.