बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

BIHAR NEWS: जारी हुए बीपीएससी 64वीं के परिणाम लेकिन कई पद रह गये खाली, परिणाम को लेकर हो रही थी राजनीति

BIHAR NEWS: जारी हुए बीपीएससी 64वीं के परिणाम लेकिन कई पद रह गये खाली, परिणाम को लेकर हो रही थी राजनीति

पटना: बिहार लोक सेवा आयोग ने अंतत: रविवार को बीपीएससी 64वीं परीक्षा के परिणाम को जारी कर दिया। इस बार 1465 सीटों की तुलना में 1454 अधिकारी ही मिले हैं। परिणाम में बिहार प्रशासनिक सेवा के अनुमंडल पदाधिकारी व वरीय उप समाहर्ता के 28, बिहार पुलिस सेवा के 40, वाणिज्य कर पदाधिकारी 10, बिहार कारा सेवा के काराधीक्षक दो, आपूर्ति निरीक्षक 223, राजस्व अधिकारी एवं समकक्ष 571, नगर कार्यपालक पदाधिकारी सात, प्रखंड पंचायत पदाधिकारी के 133 पद पर नियुक्ति की गई है। 

आयोग द्वारा दी गयी सूचना के अनुसार इस बार सामान्य वर्ग के लिए कट ऑफ मार्क्स 535, सामान्य महिला के लिए 513, एससी 490, एससी महिला 490, एसटी 514, एससी महिला 513, ईबीसी 516, इबीसी महिला 495, पिछड़ा वर्ग 535, पिछड़ा महिला 511 कटऑफ मार्क्स पर सफल हुए हैं। 

बता दें कि यह भर्ती प्रक्रिया वर्ष 2017 में शुरू हुई थी। पिछले साल कोरोना के बाद इसके साक्षात्‍कार में विलंब हुआ तो इस साल दूसरी लहर के कारण रिजल्‍ट जारी होने में विलंब हुआ। साक्षात्‍कार इसी साल फरवरी महीने तक आयोजित किया गया था। 


Suggested News