बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

कोरोना का असर, बिहार के सभी खेल स्थल को किया गया बंद, नहीं होंगे कोई स्पोर्टस टूर्नामेंट

कोरोना का असर, बिहार के सभी खेल स्थल को किया गया बंद, नहीं होंगे कोई स्पोर्टस टूर्नामेंट

PATNA : इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है बिहार से जहां पर कला एवं संस्कृति एवं युवा विभाग की तरफ से राज्य में कोविड-19 की दूसरी लहर में राज्य में कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देखते हुए इस वायरस से के प्रसार को रोकने के लिए राज्य में स्थित सभी स्पोर्ट्स कांप्लेक्स, आउटडोर एवं इनडोर स्टेडियम, तरुणताल, खेल मैदानों में खेल के आयोजन. कार्यक्रमों तथा प्रशिक्षण एवं जिम संचालन पर रोक लगाने का निर्देश जारी किया गया है। इस आदेश को तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है। रोक एक महीने तक के लिए लगाई गई है इस बारे में अधिसूचना में बातें कही गईं है। रोक आदेश के जारी होने के साथ ही लागू कर दी गई है।

इस संबंध में कला संस्कृति विभाग की तरफ से आदेश भी जारी कर दिया गया है। जिसे सभी जिला मुख्यालयों को भेजा गया है और आदेश को तत्काल प्रभाव से लागू करने के निर्देश दिए गए है। 

बता दें कि राज्य में पहले से ही सार्वजनिक कार्यक्रमों के आयोजन के साथ धार्मिक स्थलों के साथ स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थानों को अगले आदेश तक के लिए बंद कर दिया गया है। अब इसमें स्पोर्टस सेंटरों को भी शामिल कर लिया गया है। 



Suggested News