बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

राबड़ी आवास में चला कोरोना जांच अभियान, 60 से ज्यादा सिक्योरिटी और घरेलू कर्मियों का हुआ टेस्ट

राबड़ी आवास में चला कोरोना जांच अभियान, 60 से ज्यादा सिक्योरिटी और घरेलू कर्मियों का हुआ टेस्ट

Patna : बिहार में जिस तेजी से कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है, उसके बाद वीवीआईपी की सुरक्षा में लगे तमाम सिक्योरिटी गार्डस के जांच के आदेश दिए गए हैं। इसी कड़ी में बुधवार को राबड़ी आवास में तैनात सुरक्षाकर्मियों और घरेलु स्टाफ का कोरोना टेस्ट कराया गया। इसके लिए आवास परिसर में जांच शिविर की व्यवस्था की गई थी

60 से ज्यादा स्टाफ

बताया गया राबड़ी आवास में 60 से ज्यादा सिक्योरिटी और दूसरे स्टाफ कार्यरत हैं, जो हर दिन यहां ड्यूटी करते हैं। इन सबके लिए कोरोना जांच के लिए आवास में बने बैरक में ही जांच की व्यवस्था की गई थी। जांच के दौरान बताया गया सभी स्टाफ को मौजूद रहने के लिए कहा गया था। जांच के दौरान सभी स्टाफ की एंटी जेन और आरटीपीसीआर जांच किया गया। बताया गया कि राबड़ी आवास में दूसरी बार विशेष जांच की व्यवस्था की गई थी।

बता दें कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का आवास होने के साथ राबड़ी आवास बिहार की राजनीति का केंद्र भी रहा है। जहां हर दिन कई लोग पहुंचते हैं, ऐसे में आवास को महामारी से बचाने के लिए यह कोरोना का विशेष जांच अभियान चलाया गया।


Suggested News