पूर्व विधायक बोगो सिंह के बेटे को साइबर बदमाशों ने 9 घंटे तक रखा डिजिटल किडनेप, पुलिस वर्दी में डरा रहे थे अपराधी

पूर्व विधायक बोगो सिंह के बेटे को साइबर बदमाशों ने  9 घंटे

बेगूसराय- जिले के मटिहानी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक नरेन्द्र कुमार सिंह उर्फ बोगो सिंह के बेटे को साइबर अपराधियों ने करीब 9 घंटे तक डिजिटल अरेस्ट रखा। बोगो सिंह के बेटे सुमन सौरभ के डिजिटल अरेस्ट होने की खबर मिलते ही पुलिस महकमा तेजी से एक्टिव हुआ. 

सूचना मिलने के बाद एसपी मनीष खुद एक्टिव हो गए और उसे एक होटल से खोज कर निकाल लिया गया है। बताया जा रहा है कि सुमन सौरभ एक स्कूल के डायरेक्टर है तथा रोज 12 से 1 बजे के बीच अपने घर खाना खाने जाते थे। आज दोपहर में वह खाना खाने के लिए घर नहीं गए और ना ही 1:00 बजे के बाद फोन रिसीव कर रहे थे।

4 घंटे तक संपर्क नहीं हुआ तो घर के लोगों ने सोचा कि किसी काम में बिजी होंगे। इसके बाद बोगो सिंह को जब सूचना मिली तो उन्होंने जानकारी एसपी को दी। उस समय पता चला कि सुमन सौरभ का अपहरण हो गया है‌। अपहरण की सूचना मिलते ही जिले भर में हड़कंप मच गया तथा पूरा पुलिस तंत्र लोकेशन लेकर खोजबीन करने लगा।

Nsmch

इसके पास जब हर-हर महादेव चौक स्थित एक होटल में उसके रहने का एग्जैक्ट लोकेशन मिल गया तो एसपी मनीष, सदर डीएसपी भास्कर रंजन, नगर थानाध्यक्ष, रिफाइनरी थानाध्यक्ष सहित आसपास के थाना की पुलिस एसटीएफ, डीआईओ और बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंची तथा उसे वहां से सुरक्षित नगर थाना लाकर किए गए पूछताछ में मामले का खुलासा हो गया।

रिपोर्ट- अजय शास्त्री