बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

BIHAR NEWS: डीपीओ स्थापना से मिला माध्यमिक शिक्षकों का शिष्टमंडल, समस्याओं को निपटाने की अपील

BIHAR NEWS: डीपीओ स्थापना से मिला माध्यमिक शिक्षकों का शिष्टमंडल, समस्याओं को निपटाने की अपील

छपरा: सारण जिला माध्यमिक शिक्षक संघ का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष भरत प्रसाद के नेतृत्व में शुक्रवार को जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना सारण से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने शिक्षकों के विभिन्न समस्याओं के निराकरण हेतु ज्ञापन सौंपते हुए यथाशीघ्र निराकरण करने का मांग की। 

जो मांगे रखी गई, उनमें लॉग बुक का संधारण करना, शिक्षकों का वेतन भुगतान ससमय करना, अप्रशिक्षित शिक्षकों के वेतन भुगतान पर लगाये गए रोक को हटाते हुए वेतन भुगतान, वेतन विसंगति को दूर करने, अप्रशिक्षित शिक्षक जो प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं को प्रशिक्षित का वेतनमान देने, निम्नलिखित विद्यालयों के रुके हुआ वेतन का अविलंब भुगतान, उच्च विद्यालय नैनी, शीतलपुर, माड़र, दरियापुर, बारवे परसौना, राजपूत स्कूल छपरा, अमनौर, सिसई, उत्क्रमित विद्यालय सिताब दियारा, प्रोजेक्ट परसौना, राजपट्टी, दलन सिंह मांझी के साथ आठ विद्यालयों के पुस्तकालय अध्यक्ष एवं 18 विद्यालय के शिक्षकों का लंबित वेतन, नगर के आठ किलोमीटर की परिधि में स्थित विद्यालय के शिक्षकों का आवास भत्ता  8% करने आदि शामिल है। 

स्थापना डीपीओ ने त्वरित करवाई करते हुए कहा कि सभी शिक्षकों का वेतन भुगतान ससमय करना हमारी प्राथमिकता है। इसके लिए सभी प्रधानाध्यापकों को महीने की अंतिम तिथि तक अनुपस्थिति विवरणी जमा करना होगा अन्यथा उनका वेतन रोक दिया जाएगा। शेष बिन्दुओं का निराकरण एक माह के अंदर कर दिया जाएगा। प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से शिक्षक पार्षद प्रतिनिधि विद्यासागर विद्यार्थी, राष्ट्रीय सचिव डॉ विजय कुमार सिंह, अनुमंडल सचिव अवधेश प्रसाद एवं सुजीत कुमार, संयुक्त सचिव विष्णु कुमार, विनोद कुमार ठाकुर, प्रमंडलीय मीडिया प्रभारी प्रकाश कुमार सिंह, जिला प्रवक्ता डॉ रजनीश कुमार, शिक्षक नेता दिलीप कुमार यादव, शमशाद अहमद, दीनबंधु माझी इत्यादि शामिल थे।

Suggested News