बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

BIHAR NEWS: फीस बढ़ोतरी के विरोध में छात्रों का प्रदर्शन, पटना यूनिवर्सिटी के गेट के आगे जमे रहे छात्र

BIHAR NEWS: फीस बढ़ोतरी के विरोध में छात्रों का प्रदर्शन, पटना यूनिवर्सिटी के गेट के आगे जमे रहे छात्र

PATNA: पटना विश्वविद्यालय में जनसंचार की कक्षाएं 'सेल्फ फाइनेंसिंग कोर्स' के अंतर्गत आती है. इसका सीधा अर्थ यह होता है कि ऐसे कोर्स की फीस बाकी के कोर्स से ज्यादा होती है. मौजूदा कोरोना काल में पटना विश्वविद्यालय प्रशासन ने दोबारा जनसंचार कोर्स की फीस में बढ़ोतरी कर दी, जिस वजह से छात्र काफी परेशान हो गए.

छात्रों ने बढ़ी हुई फीस को वापस लेने की मांग करते हुए पटना विश्वविद्यालय के गेट के सामने प्रदर्शन किया. इसमें कई छात्र-छात्राएं शामिल हुए. इनके हाथों पर तख्तियां थी जिसमें फीस वापस लेने की मांग की गई थी. छात्रों का कहना है कि इस आपदा के समय फीस वृद्धि किसी भी सूरत में जायज नहीं है. कॉलेज प्रशासन इस तरह से छात्रों को लूट नहीं सकता है.

छात्रों ने काफी देर तक धरना दिया, प्रदर्शन किया और अपनी मांग रखी. छात्रों का कहना था कि एक तरफ जहां कोरोना काल में स्कूल पूरी फीस नहीं ले रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ पटना विश्वविद्यालय प्रशासन इस तरह से अमानवीय व्यवहार कर रहा है. 



Suggested News