बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

BIHAR NEWS: बढ़ती महंगाई और शराब से हुई कथित मौत के बाद डिप्टी सीएम का बयान: जांच चल रही है

BIHAR NEWS: बढ़ती महंगाई और शराब से हुई कथित मौत के बाद डिप्टी सीएम का बयान: जांच चल रही है

पटना: सूबे की डिप्टी सीएम रेणु देवी ने दो अहम मसलों पर अपनी बातों को रखा है। लगातार बढ़ रही महंगाई को लेकर रेनू देवी ने कहा कि कोरोना को लेकर पिछले दो सालों से सरकार खड़ी है। उसके सामने महंगाई कुछ भी नहीं है। दरअसल उन्होंने दूसरे के वक्त के साथ अपने वक्त की तुलना की और कहा कि हमने अपनी कंट्री के बच्चों को मरने नहीं दिया है। 

उन्होंने यह भी कहा कि सूबे में बहुत बदलाव आ चुका है। 2005 से पहले शाम पांच बजते बजते गांव में घर की कुंडी लग जाती थी। जबकि अब इसमें बहुत फर्क आ गया है। दोनों के बीच जमीन आसमान की तुलना है। वहीं बेतिया में जहरीली शराब कांड को लेकर भी उन्होंने अपनी बातों को रखा। 

उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि लोगों की मौत जहरीली शराब पीने से नहीं हुई है। अभी पूरे मामले की जांच चल रही है। जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। ग्रामीण भी कुछ नहीं बता रहे हैं। अभी इस मामले में कुछ भी पता नहीं चला है। उन्होंने यह भी कहा क गांव के लोग भी कुछ नहीं बोले हैं। सरकार चाह रही है कि कोई कुछ बोले कि आखिर मौत कैसे हुई ?

पटना से रंजन की रिपोर्ट

Suggested News