बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

BIHAR NEWS: DM ने की गेहूं अधिप्राप्ति की प्रखंडवार समीक्षा, अब तक 1875 किसानों को किया भुगतान

BIHAR NEWS: DM ने की गेहूं अधिप्राप्ति की प्रखंडवार समीक्षा, अब तक 1875 किसानों को किया भुगतान

DARBHANGA: दरभंगा डीएम डॉ त्यागराजन एस.एम. की अध्यक्षता में वर्ष- 2021-22 के लिए की जा रही गेहूं अधिप्राप्ति की समीक्षा प्रखंडवार की गयी। बैठक में जिला सहकारिता पदाधिकारी मो. अमजद हयात ने बताया कि 14 हजार मैट्रिक टन गेहूं अधिप्राप्ति का लक्ष्य दरभंगा जिला के लिए विभाग द्वारा निर्धारित किया गया है। अब तक 8589.5 मैट्रिक टन गेहूं की अधिप्राप्ति जिले के 2267 किसानों से की गई है। इनमें से 3,186 मीट्रिक टन गेहूं राज्य खाद्य निगम  को उपलब्ध कराया जा चुका है। अभी तक 7750 मीट्रिक टन गेहूं अधिप्राप्ति के लिए 1,875 किसानों को भुगतान किया जा चुका है। 

जिला सहकारिता पदाधिका ने प्रखंडवार ब्यौरा देते हुए बताया कि अलीनगर प्रखंड के 5 पैक्स द्वारा 57 किसानों से 189 मीट्रिक टन, बहादुरपुर के 9 पैक्स एवं एक व्यापार मंडल द्वारा 251 किसानों से 1,107 मीट्रिक टन, बहेड़ी प्रखंड के 15 पैक्स एवं एक व्यापार मंडल द्वारा 217 किसानों से 946.203 मीट्रिक टन, बेनीपुर प्रखंड के 10 पैक्स के द्वारा 210 किसानों से 753.3 मीट्रिक टन, बिरौल प्रखंड के 11 पैक्स के द्वारा 253 किसानों से 918 मीट्रिक टन, दरभंगा सदर प्रखंड के 07 पैक्स के द्वारा 154 किसानों से 565.72 मीट्रिक टन, घनश्यामपुर प्रखंड के 05 पैक्स एवं एक व्यापार मंडल के द्वारा 48 किसानों से 191.9 मीट्रिक टन, गौड़ाबौराम प्रखंड के 06 पैक्स के द्वारा 82 किसानों से 324 मीट्रिक टन गेहूं अधिप्राप्ति की गई है। इसके अलावा हनुमाननगर प्रखंड के 10 पैक्स के द्वारा 178 किसानों से 521.448 मीट्रिक टन, हायाघाट प्रखंड के 08 पैक्स एवं एक व्यापार मंडल के द्वारा 158 किसानों से 324 मीट्रिक टन, जाले प्रखंड के 17 पैक्स के द्वारा 146 किसानों से 729 मीट्रिक टन, केवटी-रनवे प्रखंड के 04 पैक्स के द्वारा 81 किसानों से 297 मीट्रिक टन, किरतपुर प्रखंड के 04 पैक्स के द्वारा 73 किसानों से 265 मीट्रिक टन, कुशेश्वरस्थान प्रखंड के 11 पैक्स के द्वारा 117 किसानों से 540 मीट्रिक टन, कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखंड के 03 पैक्स के द्वारा 24 किसानों से 135 मीट्रिक टन, मनीगाछी प्रखंड के 07 पैक्स के द्वारा 46 किसानों से 135 मीट्रिक टन, सिंहवाड़ा प्रखंड के 08 पैक्स के द्वारा 126 किसानों से 540 मीट्रिक टन एवं तारडीह प्रखंड के 04 पैक्स के द्वारा 46 किसानों से 108 मीट्रिक टन गेहूं अधिप्राप्ति की गई है।

जिलाधिकारी ने गेहूं अधिप्राप्ति में तेजी लाने का निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि  15 जून तक गेहूं अधिप्राप्ति के लिए निर्धारित समय सीमा के अंदर दरभंगा जिला के लिए दिए गए गेहूं अधिप्राप्ति के लक्ष्य को पूर्ण कर लिया जाए।

Suggested News