बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

BIHAR NEWS: DM ने गरीब और असहाय लोगों के बीच किया राशन कार्ड का वितरण, जल्द मिलेगा खाद्यान्न

BIHAR NEWS: DM ने गरीब और असहाय लोगों के बीच किया राशन कार्ड का वितरण, जल्द मिलेगा खाद्यान्न

GAYA: जिला पदाधिकारी अभिषेक सिंह द्वारा गांधी मैदान स्थित सुब्रमण्यम स्टेडियम में लगभग 50 रिक्शा चालक, ठेला चलाने वाले मजदूरों सहित अन्य गरीब एवं असहाय लोगों को राशन कार्ड का वितरण किया गया। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी ने कहा कि  POS मशीन में जिन लाभार्थियों का फिंगरप्रिंट स्कैन नहीं होता है, वैसे लाभार्थियों का आई स्कैनर से स्कैन कर खाद्यान्न वितरण किया जाएगा।

जिला पदाधिकारी ने कहा कि वैसे लोग जो दैनिक मजदूरी करते हैं, असहाय हैं,  दिव्यांग हैं, उन सभी लोगों को संबंधित अनुमंडल स्तर से राशन कार्ड बनाने का कार्य किया जा रहा है। इस योजना के तहत उन्हें जोड़ा जा रहा है। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार द्वारा इसमें विशेष पहल की गई है। इसके तहत गया जिला में पिछले महीनों से लगातार समाज के अंतिम पायदान वाले व्यक्ति यथा दिव्यांग, सब्जी बेचने वाले, रिक्शा चलाने वाले, ठेला चलाने वाले या वैसे व्यक्ति जो स्लम एरिया में रहते हैं, जिन्हें अब तक राशन कार्ड उपलब्धता नहीं है उनका राशन कार्ड बनाया जा रहा है और उन्हें राशन मुहैया कराया जा रहा है। राशन कार्ड के साथ साथ यह भी प्रयास किया जा रहा है कि वर्तमान महीने का खाद्यान्न वितरण किया जाय। उन्होंने कहा कि सभी लोगों के लिए विषम परिस्थिति है क्योंकि हम सब  कोरोना काल से गुजर रहे हैं।

विदित हो कि अनुमंडल पदाधिकारी सदर श्री इंद्रवीर कुमार द्वारा दैनिक मजदूरी करने वाले व्यक्ति, ठेला/ रिक्शा चालक एवं गरीब व्यक्तियों को चिन्हित करते हुए राशन कार्ड बनाने की पहल की गई है। कार्यक्रम में अपर समाहर्ता विभागीय जांच श्री संतोष श्रीवास्तव, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, प्रभारी पदाधिकारी जिला गोपनीय शाखा, प्रखंड विकास पदाधिकारी सदर सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Suggested News