बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

BIHAR NEWS: डीएम ने रवाना किया टीका एक्सप्रेस, प्रतिदिन प्रति वाहन दो सौ टीका करने का लक्ष्य

BIHAR NEWS: डीएम ने रवाना किया टीका एक्सप्रेस, प्रतिदिन प्रति वाहन दो सौ टीका करने का लक्ष्य

पटना: जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने मंगलवार को ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण अभियान को गति प्रदान करने हेतु टीका एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सरकारी निर्देशानुसार प्रत्येक प्रखंड के लिए एक- एक वाहन का परिचालन कर तथा उसमें नर्स एवं स्वास्थ्य कर्मी की तैनाती कर दूरस्थ गांव के 45 वर्ष या उससे अधिक उम्र के लोगों को उनके घर के पास ही टीकाकृत करने का अभियान शुरू किया गया है। 

इसके लिए सिविल सर्जन द्वारा सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा प्रखंडवार टीम गठित कर कार्य योजना बनाई गई है तथा प्रतिदिन प्रति वाहन 200 टीका करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके अनुरूप गांव के 45 वर्ष या उससे अधिक उम्र के लोगों को टीकाकरण से आच्छादित करने का अभियान शुरू हो चुका है। इसके तहत एएनएम, आशा, प्रखंड  स्वास्थ्य प्रबंधक, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक जीविका को सक्रिय एवं तत्पर किया गया है साथ ही स्वास्थ्य कर्मियों को समुचित ब्रीफिंग की गई है। 

जिलाधिकारी ने सभी वाहनों को झंडी दिखाते हुए मोबाइल टीम को लक्ष्य के अनुरूप प्रतिदिन उपलब्धि हासिल करने का निर्देश दिया है। साथ ही सिविल सर्जन एवं जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी को मोबाइल टीम द्वारा किए जा रहे टीकाकरण कार्य प्रतिदिन मॉनिटरिंग करने तथा कार्य में प्रगति लाने का निर्देश दिया है।

Suggested News