बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

BIHAR NEWS: भव्य तरीके से ऐतिहासिक रूप में मनाया जायेगा राजद का स्थापना दिवस: एकबाल मुन्ना

BIHAR NEWS: भव्य तरीके से ऐतिहासिक रूप में मनाया जायेगा राजद का स्थापना दिवस: एकबाल मुन्ना

मुजफ्फरपुर: राष्ट्रीय जनता दल के स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर शहर के गोला रोड स्थित भजन साह मार्केट में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। जिसमें राजद के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक केदार प्रसाद और राजद के प्रदेश महासचिव शब्बीर अंसारी ने कहा कि राजद के 25 वें स्थापना दिवस और रजत जयंती समारोह पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पूरे देश के राजद कार्यकर्ताओं के साथ-साथ आम अवाम को देशहित एवं बिहार के समुन्नत विकास और सभी जाति धर्म के मानवों के हितार्थ अपने संबोधन में मौजूदा केंद्र एवं प्रदेश सरकार से त्रस्त देश प्रदेश वासियों को निदान दिलाने के संकल्प के साथ सभी को प्रोत्साहित करेंगे। राजद पार्टी उन महान समाजवादियों के विचारों के लौह स्तंभ से सुसज्जित है जो डॉक्टर अंबेडकर, डॉक्टर लोहिया, जयप्रकाश नारायण, कर्पुरी ठाकुर के विचारों को संबल बनाता है। 

पत्रकारों से मुखातिब होते हुए राजद के महानगर अध्यक्ष राई शाहिद इकबाल मुन्ना एवं युवा राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय महासचिव अनिल कुमार महतो ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल की स्थापना पांच जुलाई 1997 को हुई थी। आज 25वें वर्ष में दल के तमाम कार्यकर्ता प्रदेश से लेकर पूरे देश में रजत जयंती समारोह हर्षोल्लास के साथ मना रहा है। इस कडी में मुजफ्फरपुर महानगर राजद का ऐतिहासिक रजत जयंती समारोह होगा। इस समारोह में दल के कार्यकर्ताओं के साथ-साथ आम आवाम की भागीदारी होगी। रजत जयंती समारोह में कार्यालय झांकी साज सज्जा सजावट के साथ-साथ दिन में गरीबों को भोजन कराया जाएगा। इन दोनों नेताओं ने राजद के संकल्प को दोहराते हुए कहा कि सभी जाति धर्म के गरीब, शोषित, पीड़ित समाज को सफल बनाने एवं मान सम्मान, हक, अधिकार का बुनियादी संघर्ष करना ही इस पार्टी की पहचान रही है। 


इस मौके पर मनोहर प्रसाद गुप्ता, युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता दीपक ठाकुर, युवा राजद के प्रदेश महासचिव संजय, लालू विचार मंच के अध्यक्ष शिवचंद्र राय, राजद के प्रदेश नेता अब्दुल मजीद, महानगर प्रधान महासचिव सुरेंद्र राम, महिला महानगर अध्यक्ष रेणु सहनी, अल्पसंख्यक अध्यक्ष पाले खान, राजद नेता रोहित महतो, शंभू चौधरी, जय प्रकाश सिंह, गोपी किशन, मोहम्मद अनवर अली, विक्रम महतो, विनोद राम पप्पू, फिरोज अहमद मुन्ना, परवेज अंसारी, मोहम्मद जुबेर, मोहम्मद नन्हे, राजद नेत्री जोहरा अंसारी, दिनेश पासवान, त्रिभुवन राम, मोहम्मद आफताब, आलम इमदाव, मोहम्मद इकबाल, मोहम्मद हबीब और मोहम्मद सैफ अली व अन्य उपस्थित थे। 

Suggested News