बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

BIHAR NEWS: मां का खेलने के लिए बैट्री देना बच्चे की जीवन पर पड़ गयी भारी, जीवन बचाने के लिए डॉक्टरों ने किया यह काम

BIHAR NEWS: मां का खेलने के लिए बैट्री देना बच्चे की जीवन पर पड़ गयी भारी, जीवन बचाने के लिए डॉक्टरों ने किया यह काम

पटना: असावधानी दुर्घटना को आमंत्रित करती है। कहा भी जाता है, सावधानी हटी, दुर्घटना घटी। कुछ ऐसा ही देखने को मिला आरा में, जब एक मां की थोड़ी सी असावधानी उसके बच्चे के लिए ही खतरनाक हो गयी। डॉक्टरों की टीम ने मेहनत करते हुए नया जीवन दिया है।

मिली बखर के अनुसार आरा जिले की रहने वाली एक महिला अपने चार साल के बेटे से परेशान थी। दरअसल वह खाना नहीं खा रहा था। मां ने खेलने के लिए उसे बैट्री दे दिया। साथ ही उसे खाना भी खिलाने लगी। इस बीच बच्चे ने उस बैट्री को निगल लिया। जिसके बाद बच्चे की हालत खराब होने लगी। इसके बाद परिजन उसे लेकर जल्दी से आइजीआइएमएस पहुंचे, जहां शिशु सर्जरी विभाग के डॉक्टर विनीत ठाकुर की टीम ने दूरबीन माध्यम से बैट्री को निकाला।

डॉक्टर ने बताया कि बैट्री बच्चे की आहार नली को हानि पहुंचा सकता था। ज्यादा देर तक अगर यह अंदर रहता तो आहार नली को भी गला सकता था। बच्चा अभी ठीक है। उन्होंने कहा कि छोटे बच्चे के साथ हर वक्त सजग रहने की जरूरत है।

Suggested News