बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Bihar : विवि और कॉलेजों में अतिथि शिक्षकों का मानदेय बढ़ा, अब प्रति कक्षा इतना होगा भुगतान

Bihar : विवि और कॉलेजों में अतिथि शिक्षकों का मानदेय बढ़ा, अब प्रति कक्षा इतना होगा भुगतान

PATNA : राज्य के विश्वविद्यालयों अंकित महाविद्यालय में कार्यरत अतिथि शिक्षकों के मानदेय में बढ़ोतरी की गई है। अब अतिथि शिक्षकों को प्रति कक्षा 1500 और प्रतिमाह अधिकतम ₹50000 देने का फैसला राज्य मंत्रिमंडल के द्वारा किया गया है संकल्प में इनकी नियुक्ति के लिए गठित के मंत्री को यूजीसी की गाइडलाइन के मुताबिक गठित किया गया है साथी अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति संबंधित सेवा करने की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है

11 माह के लिए होगी नियुक्ति

 शिक्षा विभाग के अनुसार अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति 11 माह के लिए की जा सकेगी एवं उनके कार्य निष्पादन मूल्यांकन के आधार पर अगले 11 माह के लिए खेल समिति द्वारा की जा सकेगी। विश्वविद्यालय द्वारा गठित समिति चयन समिति के अध्यक्ष कुलपति होंगे।  कुलपति द्वारा संबंधित विषय का एक अध्यक्ष, संकाय व विभाग का अध्यक्ष, एससी-एसटी, अति पिछड़ा वर्ग, महिला, दिव्यांग इस समिति का सदस्य होंगे

लंबे समय से हो रही थी मांग

अतिथि शिक्षकों के मानदेय में बढ़ोतरी की मांग लंबे समय से की जा रही थी, जिसे अब शिक्षा विभाग ने मंजूर कर लिया है। शिक्षा विभाग के अनुसार इससे कॉलेजों में शिक्षकों की कमी को काफी हद तक दूर करने में मदद मिलेगी।

Suggested News