BIHAR NEWS: आग की चपेट में आई झोपड़ियां, जल गए चार परिवार के आशियाने, कई लोगों की संपत्ति राख में तब्दील

KISHANGANJ: किशनगंज जिला के टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र के मटियारी पंचायत के बाभन टोली में अगलगी की घटना हुई है। इस घटना में चार परिवार के घर जलकर राख हो गए। घटना बीती रात की बताई जा रही है। रात में अगलगी से हादसे के मुख्य कारणों का पता नहीं लगाया जा सका है।
मटियारी पंचायत के बाभन टोली में देर रात आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग लगने की घटना में लाखों की सम्पत्ति के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। रात में सभी सो रहे थे, तभी आग की लपट और धुएं से उनकी नींद खुली और सभी घबरा गए। आनन-फानन में लोग घटनास्थल से दूर भागे। स्थानीय लोगों ने अपने स्तर से आग बुझाने की काफी कोशिशें की, मगर तबतक आग ने विकराल रूप ले लिया था। देखते ही देखते आग की तेज लपटों ने 4 झोपड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया।
इस वर्ष बिहार मे मॉनसून के जल्द आगमन से बिहार में अगलगी की घटनाओं में कुछ कमी दर्ज की गई है। हालांकि किशनगंज जिला इस वक्त बाढ़ की त्रासदी से जूझ रहा है। ज्यादातर गांवों में स्थिति विकट है, और ग्रामीण पलायन को मजबूर हैं।