बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

कोविड डेडिकेटेड अस्पताल भागलपुर का जेएलएनएमसीएच, एक साथ इतने कोरोना मरीज हो सकेगें भर्ती

कोविड डेडिकेटेड अस्पताल भागलपुर का जेएलएनएमसीएच, एक साथ इतने कोरोना मरीज हो सकेगें भर्ती

BHAGALPUR : जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल को कोविड डेडिकेटेड अस्पताल बना दिया गया है। जिसके बाद कोरोना के मरीजों के लिए वहां 700 बेड बनाए गए हैं। साथ ही वहाँ कई सेवाएं बंद कर दी गई है। इमरजेंसी सेवा को लेकर सदर अस्पताल में वार्ड बनाए जा रहे हैं। इसको लेकर जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने आज सदर अस्पताल का जायजा लिया। साथ ही डॉक्टरों व अधिकारियों के कार्यालय को दूसरे जगह शिफ्ट करने का निर्देश दिया। 

अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में कोई भी असुविधा ना हो इसको लेकर कई दिशा निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि इमरजेंसी के काफी मरीज अब सदर अस्पताल में भी आ रहे हैं तो हम लोग इमरजेंसी के लिए सदर में 50 बेड की व्यवस्था किए हैं। साथ ही जो भी कार्यालय हैं उसको हटाकर दूसरे जगह शिफ्ट किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोविड के समाप्त होने के बाद हम वहां पर पेईंग वार्ड बनवाएंगे।

बता दें कि एक दिन पहले ही राज्य सरकार ने सभी जिलों और अनुमंडलों में ऑक्सीजन युक्त 100 से पांच सौ बिस्तरों वाले अस्पताल बनाने का निर्णय लिया था, जिसके लिए कई जिलों में जमीन के चयन करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।

Suggested News