बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

BIHAR NEWS: युवा व खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में बीआइटी पटना कैंपस में कोविड टीका केंद्र की शुरुआत

BIHAR NEWS: युवा व खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में बीआइटी पटना कैंपस में कोविड टीका केंद्र की शुरुआत

पटना: टीकाकरण के उपहार से सुरक्षित होगा समाज व  "Serving the community with the gift of Immunity"लक्ष्य के साथ शुक्रवार को  युवा एवं खेल मेत्रालय भारत-सरकार, नई दिल्ली, के तत्वावधान में बीआइटी-मेसरा- पटना-परिसर में राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं के लिए कोविड19-टीकाकरण केन्द्र का शुभारंभ किया गया। 

इस मौके पर संस्था निदेशक डॉ अरविंद कुमार, संयोजक सहायक कुलसचिव तृषा कुमार, प्रो. श्रीधर कुमार, डा. प्रेमलता सिंह एवं सभी सहभागी शिक्षक एवं छात्र-छात्राओं उपस्थित थे। शुक्रवार को डा. अमित रघुवंशी, प्रो. गिरीश पाठक, प्रो. मधुप कुमार और प्रो. चंदन कुमार ने कोविड19-टीका प्राप्त किया। पहले दिन 127 शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मचारियों एवं उनके परिवार के सदस्यों ने प्रथम टीका प्राप्त किया। 

संस्था निदेशक डॉ अरविंद कुमार ने बिहार सरकार एवं केन्द्र सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि दिनांक, 05  जून को सुबह 09:30 बजे से संस्था के छात्र-छात्राओं का टीकाकरण उनके विभाग के अनुसार निर्धारित भेजी गयी सूची से किया जायेगा। टीकाकरण में छात्र-छात्राओं के साथ उनके परिवार के सदस्य भी आमंत्रित हैं।


Suggested News