बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

BIHAR NEWS: लगातार हो रही चोरी की घटनाओं में लखीसराय पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 5 चोरो को रंगेहाथ किया गिरफ्तार

BIHAR NEWS: लगातार हो रही चोरी की घटनाओं में लखीसराय पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 5 चोरो को रंगेहाथ किया गिरफ्तार

LAKHISARAI: बड़हिया में लगातार हो रही सीरियल चोरी की घटनाओं में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। एसडीपीओ रंजन कुमार ने बताया कि चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार द्वारा लगातार मोबाइल पेट्रोलिंग की जा रही थी। इसी क्रम में सोमवार की अहले सुबह बड़हिया स्थित छोटी दुर्गा मंदिर वार्ड-1 में एक संधिग्ध चोरी की नीयत से मंदिर में लगे मूर्ति का मुकुट आदि खोल रहा था। 

स्थानीय लोगों द्वारा हल्ला करने पर संधिग्ध भागने लगा एवं भागने के क्रम में दीवार से टकरा गया। अचानक हुए इस हादसे में संधिग्ध को सिर सहित कई अन्य जगहों पर चोट लगी। सूचना मिलने पर त्वरित कार्रवाई कर टाइगर मोबाइल एवं पेट्रोलिंग द्वारा उसे पकड़ा गया। बाद में पूछताछ पर उसने अपना नाम मो. अमन, उम्र 19 वर्ष बताया। अमन के पिता मोहम्द असलम हैं, जो कि बड़हिया थाना के वार्ड नंबर 11 मिस्कार टोला के निवासी बताए जा रहे हैं। इसके अलावा मो. अमन ने कई बड़े खुलासे किए। उसने 5 कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकारी, जो कि इस प्रकार है। गणेश मंदिर स्थित गोरेलाल सिंह के मकान से मोबाइल एवं 5000 रुपए चुराना, कृष्णा चौक के पास दुकानों में कर ₹500 उड़ाना, पुराना स्टेट बैंक के पास दो मंजिला मकान में किराए के रूम से मोबाइल एवं 25000 रुपए पर हाथ साफ किया। इसके अलावा नीलकंठ मंदिर के पास सुखदेव शाह में दुकान का ताला तोडक़र पैसे चुराए और श्री मंदिर में जेवर दुकान में ताला तोड़कर चोरी का प्रयास किया था। हालांकि आखिरी वारदात में हल्ला होने पर अमन भाग निकला था।

उपरोक्त पांचो कांडों में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए अपने सहयोगियों मोहम्मद जुम्मन, 19 वर्ष, मोहम्मद इमरान उर्फ चुन्ना, 20 वर्ष, विकास कुमार, धर्मेंद्र कुमार का नाम जाहिर किया। सभी थाना बड़हिया जिला लखीसराय के निवासी हैं। अमन की निशानदेही पर सभी उपरोक्त सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया तथा इनके पास से कुल 6 चोरी का मोबाइल बरामद किया गया है।

Suggested News