बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

विधानसभा में हुई घटना को लेकर विधायकों पर होगी कार्रवाई, फुटेज देखने के बाद आचार समिति ने दिया संकेत

विधानसभा में हुई घटना को लेकर विधायकों पर होगी कार्रवाई, फुटेज देखने के बाद आचार समिति ने दिया संकेत

PATNA : विधान सभा मे 23 मार्च को हुए हंगामा और विपक्षी विधायकोx द्वारा सदन में उपद्रव मचाने,अध्यक्ष को चेम्बर में बंद करने, अध्यक्ष पर कागज फेंकने, सभा को बाधित करने के मामले में होगी कार्रवाई  की जाएगी। इस बात के संकेत  इस मामले की सुनवाई कर रही सदन की आचार समिति की तरफ से दी गई है।

विधानसभा आचार समिति के सभापति राम नारायण मंडल ने आज फिर से कमिटी की बैठक की। उन्होंने कहा कि दूध का दूध और पानी होगा,ऐसी कार्रवाई होगी जो याद रखा जाएगा।आज फुटेज देखा गया है लेकिन विधायकों पर कार्रवाई में अभी समय लगेगा,लेकिन कार्रवाई होगी।

तेजस्वी ने राज्यपाल को लिखा है पत्र

जहां आचार समिति विधायकों पर कार्रवाई की बात कर रही है, वहीं दूसरी तरफ नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव द्वारा मारपीट की घटना को लेकर प्रदेश के राज्य को पत्र लिखा है। जिसमें विधायकों के संग हुई मारपीट की घटना को लेकर राज्यपाल से मौजूदा बिहार सरकार को बर्खास्त करने की अनुशंसा करने की मांग की गई है।



Suggested News