बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

BIHAR NEWS: भारतीय जीवन बीमा निगम अभिकर्ताओं ने चौथे दिन भी किया प्रदर्शन, दिया धरना, कामकाज रहा ठप

BIHAR NEWS: भारतीय जीवन बीमा निगम अभिकर्ताओं ने चौथे दिन भी किया प्रदर्शन, दिया धरना, कामकाज रहा ठप

छपरा: भारतीय जीवन बीमा निगम के अभिकर्ताओं ने कामकाज ठप रखते हुए धरना प्रदर्शन को जारी रखा। शहर के ब्रांच एक और दो के सामने बैठकर कर शांतिपूर्ण विरोध भी किया। मालूम हो कि अभिकर्ता अपनी 20 सूत्री मांगों को लेकर 16 जून से 30 जून तक अपने कामकाज को ठप करने का निर्णय लिया है। 

अभिकर्ताओं की मांगों में अभिकर्ताओं के कर्तव्यों के निर्वहन के दौरान कोविड से हुए मृत्यु की दशा में उनके परिवार को एक करोड़ की राशि निगम के द्वारा दी जाय, मृतक अभिकर्ताओं के बच्चों के पढ़ाई का खर्च निगम वहन करे, ग्रुप इंश्योरेंस 25 से 50 लाख दुर्घटना बीमा सहित हो एवं अभिकर्ताओं के पीएफ एवं पेंशन की व्यवस्था भी की जाय तथा अभिकर्ताओं के परिवार एवं बच्चों को मेडिक्लेम कैशलेश सुविधा दी जाय। 

अभिकर्ताओं का कहना था कि अगर निगम द्वारा इनकी मांगो को नहीं पूरा किया जाता है तो 30 जून के बाद भी ये अभिकर्ता विश्राम दिवस जारी रहेगा।



Suggested News