बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

BIHAR NEWS : हाईकोर्ट की तरह जिला न्यायालयों में भी वर्चुअल तरीके से होगी सुनवाई, जमानत के लिए अब नहीं करना होगा इंतजार

BIHAR NEWS : हाईकोर्ट की तरह जिला न्यायालयों में भी वर्चुअल तरीके से होगी सुनवाई, जमानत के लिए अब नहीं करना होगा इंतजार

BIHARSHARIF : कोविड के बढ़ते लक्षण के कारण करीब एक माह से बिहारशरीफ व्यवहार न्यायालय में न्यायिक कार्य नहीं हो रहे थे । यही कारण है कि किसी भी केस की सुनवाई नहीं हो रही थी । जिसके कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था । मगर उच्च न्यायालय के निर्देश के बाद वर्चुअल मोड में जमानत पर सुनवाई का आदेश दिया गया है । जिससे लोगों ने राहत की सांस ली है ।

सोमवार से बिहार से भी व्यवहार न्यायालय में भी वर्चुअल मोड में जमानत की अर्जी पर सुनवाई की जाएगी । आज जिला एवं सत्र न्यायाधीश डॉ रमेश चंद्र द्वेवदी न्यायालय परिसर पहुंचकर सोमवार से वर्चुअल मोड में शुरू होने वाले कार्यों का जायजा लिया। वर्चुअली सुनवाई को लेकर कोर्ट में चल रही तैयारी को लेकर वह संतुष्ट नजर आए। साथ ही इसे महामारी के दौरान वक्त की जरुरत करार दिया।

 इस मौके पर उन्होंने कहा कि अब तक रिमांड के लिए कोर्ट खुले थे मगर रिमांड के साथ-साथ अब जमानत भी दिया जाएगा हमारा मकसद यह नहीं है कि सभी लोगों को जेल भेज देना। अगर जमानत देने लायक मामला है तो लोगों को जमानत भी दिया जाएगा ।

Suggested News