बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

BIHAR NEWS: राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन, कुल 13,999 लंबित मामलों का किया गया निपटारा, हाथ मिलाकर कराया सुलह

BIHAR NEWS: राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन, कुल 13,999 लंबित मामलों का किया गया निपटारा, हाथ मिलाकर कराया सुलह

BETTIAH: पश्चिम चम्पारण के बेतिया, नरकटियागंज के साथ बगहा में भी नेशनल लोक अदालत का किया गया आयोजन। ज़िला कोर्ट बेतिया में ADJ-1 दिग्विजय कुमार ने दीपजलाकर किया उद्घाटन। लोक अदालत में कुल 13,999 लंबित मामलों का निपटारा किया गया । विशेष तौर पर हाथ मिलाकर, सुलह समझौता के ज़रिए किया गया वादों का निष्पादन।

ज़िले में इस विशेष मौके पर पटना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस संजय करोल भी मौजूद रहें। इस मौके पर फर्स्ट जज ने कहा कि मुकदमा लड़ने वाले जब कोर्ट में लड़ते हैं हार जीत होती है। उसी दिन वह जब अपने घर जाते हैं एक पार्टी खुशी का इजहार करता है दूसरा हार महसूस करता है, लेकिन लोक अदालत में ठीक इसके विपरीत होता है। दो हाथ जब मिलते हैं तो दो दिल मिल जाते हैं और इसमें हार और जीत की बात नहीं रह जाती। दोनों पार्टी मुकदमा समाप्त कर खुशी-खुशी अपने घर जाते हैं। उन्होंने कहा कि मुकदमा लड़ना कोई अच्छा बात नहीं होती है। आप आएं और मुकदमा का निपटारा लोक अदालत से कराएं ।

Suggested News