बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

नवादा कांड : 16 हुई मरनेवालों की संख्या, जानिए कब कहां कौन-कौन लोगों की हुई है मौत

नवादा कांड : 16 हुई मरनेवालों की संख्या, जानिए कब कहां कौन-कौन लोगों की हुई है मौत

NAWADA : जिले के नगर थाना क्षेत्र में कथित तौर पर शराब से मरने वालों का सिलसिला जारी है लगातार तीसरे दिन शुक्रवार को चार और लोगों की मौत हो गई। मृतका में गोंदपुर निवासी संजय यादव का 16 वर्षीय पुत्र आकाश कुमार, कन्हाई नगर मोहल्ला निवासी रामधनी साव , न्यू एरिया वार्ड नंबर छह के पुत्र कुमार और बबलू कुमार शामिल है। आकाश व रामधनी के शवों का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल नवादा में कराया गया.  जबकि मुन्ना के शव का पोस्टमार्टम एनएमसीएच पटना में कराया गया है। इधर मृतक बबलू के स्वजनों ने शराब से मौत को सिरे से खारिज किया है।  बहरहाल , जिले में मरने वालों का आंकड़ा 16 पर पहुंच गया है सभी मृतक नगर थाना क्षेत्र के गोंदापुर, बुधौल, खरीदी बिगहा, सिसवा और नगर क्षेत्र के रहने वाले हैं । 

वैसे जिला प्रशासन ने 10 लोगों की मौत होने की बात कही है । डीएम यशपाल मीणा ने कहा कि अलग- अलग तिथियों में मौत की घटना हुई है जिसमें पांच लोगों की मौत अलग - अलग बीमारी से हुई है. वहीं दो मृतकों के स्वजनों ने शराब से मौत की जानकारी दी है , लेकिन शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया गया। जबकि तीन शवों का पोस्टमार्टम कराया गया है। बेसरा जांच के लिए पटना भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों की सही जानकारी मिल सकेगी।

बहरहाल , जिले में लगातार हो रही मौत के बाद जिला प्रशासन सकते में है । जांच के लिए एसआइटी का गठन किया गया है. वहीं जिन इलाकों में मौतें हुई हैं , वहां शराब को लेकर छापेमारी तेज कर दी गई है.गोंदपुर में गेहूं की खेत से देसी शराब की तकरीबन दो दर्जन पाउच बरामद की गई है.कई थानों की पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम छापेमारी कर रही है. दूसरी ओर स्थानीय ग्रामीणों में मौत को लेकर आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है। लोगों का कहना है पुलिस शराब धंधेबाजों पर कार्रवाई नहीं कर रही है. गौरतलब है कि होली के अवसर पर शराब पीने से कई लोगों के बीमार पड़ने और मौत होने की पुलिस बात सामने आ रही है। 31 मार्च को नौ , 1 अप्रैल को तीन और 2 अप्रैल को चार लोगों की मौत हो चुकी हैं .जबकि कुछ लोगों का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है।

आधिकारिक तौर पर मृतक की सूची -ः

1,रामदेव यादव- गोंदापुर , नवादा 

2,अजय कुमार- पथरा , गोविंदपुर , वर्तमान- गोंदापुर , नवादा 

3,गोपाल सिंह- सिसवां , नवादा

4,ओम प्रकाश उर्फ लोहा सिंह ठठेरा - खरीदी बिगहा , नवादा

5,शैलेंद्र कुमार उर्फ शालो- गोंदापुर , नवादा 

6,दिनेश सिंह उर्फ शक्ति - खरीदी

बिगहा , नवादा 

7,प्रभाकर गुप्ता- पिथौरी , अकबरपुर , वर्तमान - खरीदी बिगहा , नवादा 

8,धर्मेंद्र कुमार उर्फ धारो- बुधौल , नवादा 

9,शिवशंकर कुमार उर्फ कृति गोंदापुर , नवादा 

10,आकाश कुमार- गोंदापुर , नवादा

गैर अधिकारिक मौतें -ः

11,सोनू कुमार मित्रा- बुधौल , नवादा 

12'बब्लू कुमार- न्यू एरिया , वाई 06 , नवादा 

13,भूषण रजवार- गायत्री नगर , कुधौल , नवादा मूल निवासी सिलाव , नालंदा 

14,गोंदापुर के मृतक शैलेंद्र का भांजा 

15,रामधनी साव- कन्हाई नगर , नवादा 

16,मुन्ना कुमार - न्यू एरिया , वार्ड 06 , नवादा


नोट- रामचनी व मुन्ना का पोस्टमार्टम हुआ है । ऐसे में दोनों का नाम मृतकों की अधिकारिक सूची में दर्ज होने की संभावना है।

Suggested News