बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Bihar News : बिहार पंचायत चुनाव दलगत आधार पर होगा या नहीं?मुखिया कैंडिडेट को ऐसे करनी होगी तैयारी

Bihar News : बिहार पंचायत चुनाव दलगत आधार पर होगा या नहीं?मुखिया कैंडिडेट को ऐसे करनी होगी तैयारी

PATNA  :  बिहार में पंचायत चुनाव ( PANCHAYAT ELECTION) दलगत आधार पर होगा या नहीं इसे लेकर ( STATE ELECTION COMMISSION) राज्य निर्वाचन आयोग ने दिशा निर्देश जारी कर दिया है> पहले से अनुमान लगाया जा रहा था कि बिहार में इस बार पंचायती चुनाव दलीय आधार पर हो सकता है लेकिन राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा दिशा निर्देश देते हुए स्पष्ट कहा गया है कि पंचायत आम चुनाव से संबंधित कैंडिडेट किसी भी पार्टी के नाम और झंडे की आड़ में चुनाव प्रचार नहीं करेंगे अगर ऐसा पाया गया तो उम्मीदवार पर कार्रवाई की जाएगी> राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायत आम चुनाव से संबंधित आदर्श आचार संहिता को लेकर दिशा-निर्देश जारी कर दिया गया है

राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव योगेंद्र राम ने दिशा निर्देश जारी करते हुए बताया है कि पंचायत चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार किसी भी राजनीतिक दल के नाम या पार्टी के झंडे का प्रयोग नहीं कर पाएंगे राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार सूचना प्रकाशित करने के साथ ही यह दिशानिर्देश प्रभावी होगा जो चुनाव समाप्ति तक उस जिले में कायम रहेगा इतना ही नहीं यह भी कहा गया है कि पंचायत चुनाव लड़ने वाले किसी भी उम्मीदवार के द्वारा कोई ऐसे काम नहीं किए जाएं जिससे जातीय सांप्रदायिक और धार्मिक तनाव विद्वेष पैदा हो साथी धार्मिक स्थलों का भी प्रयोग निषेध है..

वहीं आयोग ने दिशा निर्देश आचार संगीता से संबंधित दिशा निर्देश जारी करते हुए यह भी कहा है कि किसी उम्मीदवार की व्यक्तिगत आलोचना नहीं की जाएगी। बता दें कि बिहार में दस चरणों में पंचायत चुनाव होने हैं, जिसके लिए अभी तारीखों की घोषणा नहीं की गई है

Suggested News