बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

BIHAR NEWS: तीसरे चरण के पंचायत चुनाव के लिए कर्मियों को किया गया प्रशिक्षित, अनुपस्थित कर्मचारियों पर हुई कार्रवाई

BIHAR NEWS: तीसरे चरण के पंचायत चुनाव के लिए कर्मियों को किया गया प्रशिक्षित, अनुपस्थित कर्मचारियों पर हुई कार्रवाई

PATNA: 8 अक्टूबर को नौबतपुर एवं विक्रम प्रखंड अंतर्गत होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर कर्मियों का तीसरा रेंडमाइजेशन एनआईसी सॉफ्टवेयर से किया गया। नौबतपुर प्रखंड में 257 बूथ है। यहां पोलिंग पार्टी की कुल संख्या 283 है। जिसमें 257 मुख्य मतदान दल तथा 10% रिजर्ब्ड के रूप में 26 सुरक्षित दल होंगे। साथ ही गश्ती सह संग्रहण दल (पीसीसीपी) की संख्या 150 है। जिसमें 136 मुख्य पार्टी तथा 10% सुरक्षित के रूप में 14 पीसीसीपी होंगे।

दूसरी ओर विक्रम प्रखंड अंतर्गत 217 बूथ है। यहां पोलिंग पार्टी की कुल संख्या 239 है। जिसमें 217 मुख्य पार्टी तथा 10% रिजर्ब्ड के रूप में 22 पोलिंग पार्टी हैं। साथ ही कुल पीसीसीपी की संख्या 127 है। जिसमें 115 मुख्य पार्टी तथा 10% रिजर्ब्ड के रूप में 12 पार्टी हैं। सभी बूथ पर पोलिंग पार्टी के रूप में 6 व्यक्ति कार्यरत रहेंगे जिसमें PO, P1, P2, P3A, P3B, P3C होंगे। निर्वाचन आयोग के प्रदत्त दिशा निर्देश के अनुरूप सभी कर्मियों को चुनाव की समुचित प्रशिक्षण दिया गया है। रेंडमाइजेशन का कार्य नौबतपुर एवं विक्रम के प्रेक्षक एवं कई अन्य अधिकारियों की उपस्थिति मे डीआईओ/ एडीआइओ द्वारा एनआइसी साफ्टवेयर के माध्यम से किया गया जिसमें अपर समाहर्ता राजस्वश्री राजीव श्रीवास्तव, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी पंकज कुमार, अपर जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी भगवान प्रसाद, स्थापना उप समाहर्ता प्रवीण कुंदन सहित कई अन्य अधिकारी मौजूद थे।

द्वितीय चरण के अंतर्गत पालीगंज प्रखंड के पंचायत चुनाव में अनुपस्थित रहने वाले कर्मियों के विरुद्ध अनुशासनिक / दंडात्मक कार्रवाई की गई है। इस चुनाव में कुल 61 कर्मी मतदान ड्यूटी से अनुपस्थित पाए गए। इनके विरुद्ध पंचायत चुनाव की सुसंगत धाराओं के तहत अनुशासनात्मक/  दंडात्मक कार्रवाई करने के लिए आयोग/ विभाग को प्रतिवेदित की गई है। अनुपस्थित रहने वाले कर्मियों में 22 पीठासीन पदाधिकारी, 6 पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट, 16 P1, 4 P2 सहित 13 P3 कर्मचारी हैं।

Suggested News