बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

BIHAR NEWS: कृपया ध्यान दें, आपकी सुविधा के लिए इन ट्रेनों का फेरा बढ़ा दिया गया है

BIHAR NEWS: कृपया ध्यान दें, आपकी सुविधा के लिए इन ट्रेनों का फेरा बढ़ा दिया गया है

DESK: रेल प्रशासन ने मुंबई जाने वाले यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कई विशेष गाड़ियों को अतिरिक्त फेरों के लिये चलाने का निर्णय लिया है। इस गाड़ी में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के सम्बन्ध में समय-समय पर जारी सभी मानकों का पालन करना होगा। 

सूचना के अनुसार 09049 मुम्बई सेण्ट्रल-समस्तीपुर विशेष गाड़ी 29 एवं 31 मई, 2021 को दो अतिरिक्त फेरों के लिये चलाई जायेगी। वहीं 09050 समस्तीपुर-मुम्बई सेण्ट्रल विशेष गाड़ी 31 मई एवं 02 जून, 2021 को दो अतिरिक्त फेरों के लिये चलाई जायेगी। इसी प्रकार 09061 बांद्रा टर्मिनस-बरौनी विशेष गाड़ी 31 मई, 2021 को एक अतिरिक्त फेरे, 09062 बरौनी-बांद्रा टर्मिनस विशेष गाड़ी 03 जून, 2021 को एक अतिरिक्त फेरे, 09175 मुम्बई सेण्ट्रल-भागलपुर विशेष गाड़ी 30 मई, 2021 को एक अतिरिक्त फेरे, 09176 भागलपुर-मुम्बई सेण्ट्रल विशेष गाड़ी 01 जून, 2021 को एक अतिरिक्त फेरे, 09097 बांद्रा टर्मिनस-बरौनी विशेष गाड़ी 29 मई, 2021 को एक अतिरिक्त फेरे तथा 09098 बरौनी-बांद्रा टर्मिनस विशेष गाड़ी 01 जून, 2021 को एक अतिरिक्त फेरे के लिये चलाई जायेगी। 

इस अलावा रेलवे प्रशासन ने यह भी सूचना दी है कि उडीसा एवं बंगाल के तटवर्तीय क्षेत्रों में चक्रवार्ती तूफान यास के कारण 26 मई, 2021 को छपरा से प्रस्थान करने वाली 08182 छपरा-टाटा विशेष गाड़ी तथा 27 मई, 2021 को टाटा से प्रस्थान करने वाली 08181 टाटा-छपरा विशेष गाड़ी का संचलन निरस्त कर दिया गया है। 

Suggested News