बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

BIHAR NEWS : कोरोना के तीसरे चरण से निपटने की तैयारी शुरू, प्रदेश के सभी शिशु रोग विशेषज्ञों को दी जाएगी बीमारी से निपटने की ट्रेनिंग

BIHAR NEWS : कोरोना के तीसरे चरण से निपटने की तैयारी शुरू, प्रदेश के सभी शिशु रोग विशेषज्ञों को दी जाएगी बीमारी से निपटने की ट्रेनिंग

PATNA : कोरोना का दूसरा चरण अब नरम पड़ गया है। लेकिन इसके साथ ही तीसरे चरण में आनेवाले खतरे को लेकर अभी से ही तैयारी शुरू कर दी गई है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने पहले ही स्प्ष्ट कर दिया है कि महामारी के तीसरे चरण में बच्चों पर प्रभाव पड़ सकता है। ऐसी स्थिति में पटना एम्स में विशेष रूप से से दो दिवसीय कैंप का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें डॉक्टरों और नर्सों को महामारी को लेकर जरुरी जानकारी दी गई।  बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग अपर  मुख्य सचिव सह प्रधान सचिव ने शिविर  सत्र का उद्घाटन किया। उनके साथ अपर सचिव डॉ कौशल किशोर ने किया

 इसमें करीब 600 डाक्टरों और नर्सों की दो दिवसीय प्रशिक्षण पटना एम्स के CCWG USAID RISE, Jhpiego के द्वारा दिया गया,  जिसका नेतृत्व पटना एम्स के निदेशक डॉ पी के सिंह , ड़ा. संजीव कुमार, ड़ा नीरज कुमार  डॉ पल्लवी सिन्हा, jhpiego, डॉ बी के  मिश्रा STO(RNTCP) बिहार के द्वारा किया गया,जिसमें एम्स पटना के विशेषज्ञों  डॉक्टर बिंदे कुमार,डॉ अभ्युदय कुमार,डॉ अमरजीत कुमार डॉ संजीव कुमार, ड़ा अजीत कुमार , ड़ा दिवेंदु भूषण के द्वारा 2 दिन तक covid-19 एवं क्रिटिकल केयर प्रबंधन पर ट्रेनिंग दिया, साथ ही डॉ बिंदे ने बताया कि थर्डवेव के लिए हमें कैसे तैयार रहना है, डा संजीव कुमार ने बताया स्टाफ बर्न आउट सिंड्रोम मृत शरीर प्रबंधन अशोक रस्तोगी ओर अमित पाटिल ,ventilator के बारे में अभ्युदय कुमार ने सभी प्रतिभागियों को सिखाया।

 इस कार्यक्रम का संचालन पटना एम्स के तरफ से डॉ नीरज कुमार क्लिनिकल कोऑर्डिनेटर कोविड-19 कर रहे थे, USAID RISE, jhpiego  के  प्रतिनिधि डा ए कुमार ने बताया कि जुन में राज्य के सारे शिशु रोग चिकित्सक को देने की योजना है इसके लिए पटना एम्स और यूएसए आईडी राइज के तरफ से ने बताया गया कि इस तरह के प्रशिक्षण हमेशा आयोजन करना चाहिए जिससे हमारी राज्य के चिकित्सा प्रणाली को और विकास कर सकें, इस कार्यक्रम का समापन डॉक्टर संजीव कुमार नोडल अफसर covid-19, डा नीरज कुमार clinical coordinator covid-19 aiims पटना, डा ए कुमार, USAID RISE jhpiego के प्रतिनिधि ओर डा बि के मिश्रा STO RNTCP ने किया

Suggested News