बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

BIHAR NEWS: रेल संघर्ष समिति ने रेलमंत्री को कराया वादे से अवगत, अन्य 7 ट्रेनों का भी बड़हिया में ठहराव की मांग

BIHAR NEWS: रेल संघर्ष समिति ने रेलमंत्री को कराया वादे से अवगत, अन्य 7 ट्रेनों का भी बड़हिया में ठहराव की मांग

Lakhisarai: रेल संघर्ष समिति बड़हिया के सदस्यों ने पूर्ववत सुविधा की प्राप्ति को लेकर फिर से कदम बढ़ाया है। समिति द्वारा मंगलवार को पत्राचार के माध्यम से रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव को विभाग द्वारा प्राप्त वायदे से अवगत कराया है। जिसमें कहा गया है कि सामान्य दिनों में बड़हिया स्टेशन पर 33 जोड़ी ट्रेनों का ठहराव उपलब्ध था।

जिसके विपरीत कोविड काल के बाद पटरी पर लौटे 22 जोड़ी ट्रेनों में सिर्फ 9 जोड़ी ट्रेनों की सुविधा बड़हिया स्टेशन को मिल सकी। असुविधाओं से जूझ रहे यात्रियों ने समय समय पर मांग के साथ ही आंदोलन भी जारी रखा। जिसके अंतर्गत बीते 25 जुलाई को जिला के जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के समक्ष रेल पदाधिकारीयों में शामिल दानापुर मंडल के एडीआरएम और सीनियर डीसीएम के द्वारा प्रमुखता के आधार पर 5 अगस्त तक 5 ट्रेनों की सुविधा दिए जाने का आश्वासन मिला था। जो ससमय मिला भी। परंतु अन्य 7 ट्रेनों के लिए भी 31 अगस्त तक किश्त दर किश्त सुविधा उपलब्ध कराने की बात कही गई थी। जो पूरा होता नहीं दिख रहा।


आवेदन में सुविधा से वंचित ट्रेनें

03419/03420  भागलपुर-मुजफ्फरपुर जनसेवा एक्सप्रेस

08181/08182  टाटा-छपरा एक्सप्रेस

02335/02336  लोकमान्य तिलक-भागलपुर एक्सप्रेस

05647/05648  लोकमान्य तिलक-गुवाहाटी एक्सप्रेस

03413/03414  मालदा टाउन-दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस (वाया सुल्तानपुर)

03483/03484  मालदा टाउन-दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस (वाया फैजाबाद)

03105/03106  सियालदह-बलिया एक्सप्रेस

इसके अलावा दानापुर-किउल मेमू पैसेंजर, जो दानापुर से 63218 नंबर से खुलकर मोकामा पहुचती थी और मोकामा से 63204 बनकर किऊल जाती थी। वर्तमान में यह स्पेशल ट्रेन 03217/03218 बनकर चल रही है मगर इसे दानापुर से मोकामा आने के बाद किऊल नहीं भेजकर बरौनी भेज दिया जा रहा है।

इन कुल 8 ट्रेनों की चर्चा करते हुए सुविधा उपलब्ध कराए जाने का आग्रह किया गया है। प्रेषित पत्र की प्रतिलिपि दानापुर मंडल के रेल प्रबंधक, महाप्रबंधक पूमरे हाजीपुर, जिलाधिकारी लखीसराय, मुंगेर लोकसभा सांसद, स्थानीय विधायक सह विस अध्यक्ष तथा भारत सरकार में पदस्थापित ग्रामीण विकास मंत्री को भी उपलब्ध कराया गया है।

Suggested News