बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

BIHAR NEWS: बारिश ने छीना गरीबों का आशियाना, मिट्टी के 4 घर गिरे, बेघर हुए लोगों को सरकारी सहायता की दरकार

BIHAR NEWS: बारिश ने छीना गरीबों का आशियाना, मिट्टी के 4 घर गिरे, बेघर हुए लोगों को सरकारी सहायता की दरकार

AURANGABAD: इंसान भले ही अपनी सुख सुविधा के लिए प्रकृति को किनारे लगाते जा रहा है, मगर प्रकृति जब अपने कठोर रूप में आती है, तो इंसान कितना बेबस हो जाता है, इसका नजारा समय-समय पर दिखता रहा है। इसी बीच औरंगाबाद जिले के सलैया थाना अंतर्गत मंगर बिगहा में बारिश होने से 4 खपरैल के मकान गिर गए।

घटना बुधवार सुबह की बताई जा रही है। बीते 3 दिनों से तेज बारिश होने से खपरैलनुमा मिट्टी के 4 घर गिर गए। जिससे गरीब बेघर हो गए और रहने के लिए समस्या उत्पन्न हो गई है। पीड़ित सूर्यदेव चौधरी ने बताया की तीन दिन से लगातार हो रही बारिश से मिट्टी के बने 4 घर गिर गए हैं तथा घर में रखा सारा सामान दब गया है। भगवान का शुक्र रहा की घर में रहे सभी लोग सुरक्षित बच गए है। पीड़ित ने सरकार से मुआवजे की मांग की है ताकि रहने के लिए छत और खाने के लिए दो वक्त की रोटी मिल सके। 

वहीं सलैया पंचायत के पंचायत समिति प्रतिनिधि उदय यादव ने पीड़ित परिवार से बात की है और सरकार से मुआवजे की मांग भी की है। अब देखना यह है कि बेघर हुए गरीब परिवार पर सरकारी दावा कितना खरा उतरता है और गरीब परिवार को कब छत नसीब होता है।


Suggested News