बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

BIHAR NEWS: किसानों को घर बैठे उपलब्ध होंगे बीज, डीएम ने बीज वाहनों को किया रवाना

BIHAR NEWS: किसानों को घर बैठे उपलब्ध होंगे बीज, डीएम ने बीज वाहनों को किया रवाना

GAYA: खरीफ सीजन में लगने वाली विभिन्न फसलों की उत्पादन एवं उत्पादकता में वृद्धि लाने के लिये कृषि विभाग द्वारा कार्यक्रम स्वीकृत किये गए हैं। इन्हीं कार्यक्रमों अन्तर्गत सरकार द्वारा बीज एवं अन्य उपादानों पर किसानों को सहायता अनुदान दिया जा रहा है। खरीफ की मुख्य फसल धान, मक्का एवं अरहर आदि के नये प्रभेदों के बीजों के उपयोग को बढ़ावा दिया जा रहा है। किसानों को इन योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिये कृषि विभाग के DBT पोर्टल पर ऑनलाइ आवेदन करना होता है। ऑनलाइन करने वाले किसानों के मोबाईल पर OTP भेजा जाता है। इस OTP के माध्यम से किसान बिहार राज्य बीज निगम के किसी भी अधिकृत बीज विक्रेता से वांछित बीज को क्रय कर सकते है।

कोरोना काल में किसानों की सुविधा और उनके सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बिहार राज्य बीज निगम द्वारा बीजों की होम डिलीवरी की सुविधा प्रदान किया गया है। इसके अन्तर्गत ऐसे किसान जो अपने घरों में उन्नतशील प्रभेदों के बीज प्राप्त करना चाहते हैं, उन्हें घर तक ही बीज पहुंचाया जा रहा है। बीज की होम डिलीवरी के इच्छुक किसानों को बीज के लिये ऑनलाइन आवेदन करते समय होम डिलीवरी का विकल्प चुनना पड़ता है।    


गया जिला में अभी तक 49 हजार किसानों ने अनुदानित दर पर बीज प्राप्त करने हेतु आवेदन दिया है। इन 49 हजार किसानों में से 4802 किसानो ने होम डिलीवरी के विकल्प को चुना है। जिन्हें उनके घरों तक बीज के डिलीवरी हेतु शुभारम्भ किया गया है। इस संबंध में जिला पदाधिकारी अभिषेक सिंह ने समाहरणालय से किसानों के लिये होम डिलीवरी से संबंधित बीज वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर उन्होंने किसानों को कोरोना से बचाव के लिये सरकार के द्वारा निर्गत दिषा-निर्देषों का पालन करते हुये मास्क का उपयोग, हाथ धोन एवं सामाजिक दूरी का पालन करने तथा वैकसीन लगवाने की अपील किया। 

इस अवसर पर जिला कृषि पदाधिकारी सुदामा महतो, उप निदेषक, कृषि अभियंत्रण, भूमि संरक्षण ई॰ बालेष्वर प्रसाद, सहायक निदेषक, उद्यान शषांक कुमार, सहायक निदेषक, रसायन ललन कुमार सुमन, उप परियोजना निदेषक, आत्मा नीरज कुमार वर्मा, सहायक कृषि पदाधिकारी चन्द्रभूषण शाही एवं अन्य पदाधिकारी तथा कर्मी उपस्थित रहे।

Suggested News