बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

PG परीक्षा आयोजित करने के लिए छात्र छात्राओं ने किया कुलपति का घेराव

PG परीक्षा आयोजित करने के लिए छात्र छात्राओं ने किया कुलपति का घेराव

Bhagalpur :   तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय पीजी सेमेस्टर चार के छात्र छात्राओं ने अपनी परीक्षाओं को आयोजित करवाने के लिए कुलपति का घेराव कर दिया। विश्वविद्यालय से अपने आवास पर जा रही कुलपति के गाड़ी के सामने छात्र-छात्राएं अपनी मांगों को लेकर खड़े हो गए। कुलपति ने इस पर विचार करने का आश्वासन दिया है। 

सेमेस्टर चार के छात्र ने बताया कि 2 साल सेशन देर चल रहा है।  कुछ दिन पहले परीक्षा की नोटिस आई और फिर कल कैंसिल कर दी गई। छात्रों ने बताया कि नवंबर में परीक्षा फॉर्म भरे थे, लेकिन अब तक परीक्षा नहीं लिया गया है। सेमेस्टर चार के छात्र ने कहा कि हमारी मांग है कि ऑनलाइन परीक्षा ली जाए या केंद्र बढ़ा दी जाए या फिर 3 सेमेस्टर के आधार पर पास आउट कीजिए लेकिन हमारी भविष्य के साथ मत खेलिए।  14 महीने से हम लोग एक ही सेमेस्टर में है। 

वहीं कुलपति प्रोफेसर नीलिमा गुप्ता ने कहा कि कोविड को लेकर परीक्षा स्थगित की गई है।  लेकिन छात्र छात्राएं परीक्षा देना चाह रही हैं हम इसका प्रबन्ध कर रहे हैं। इस संबंध में जल्द ही विवि की तरफ से फैसला लिया जाएगा। 

Suggested News