बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

BIHAR NEWS: पैतृक गांव पहुंचा जवान का पार्थिव शरीर, अंतिम यात्रा में शामिल होने उमड़ा पूरा गांव, नम आंखो से सभी ने किया विदा

BIHAR NEWS: पैतृक गांव पहुंचा जवान का पार्थिव शरीर, अंतिम यात्रा में शामिल होने उमड़ा पूरा गांव, नम आंखो से सभी ने किया विदा

AURANGABAD: आज सुबह औरंगाबाद के रफीगंज रेलवे स्टेशन पर आनंद बिहार झारखंड एक्सप्रेस पहुंचते ही भारत माता की जय, वीर शहीद अमर रहे, आंति के लाल वीर शहिद रंजन कुमार अमर रहे, वंदे मातरम, भारत माता की जय के जयकारों के साथ से पूरा रफीगंज रेलवे स्टेशन परिसर गूंज उठा। 

बताते चलें कि आंति थाना क्षेत्र के आंति गांव के कमलेश चंद्रवंशी के छोटे पुत्र रंजन कुमार चंद्रवंशी RPSF के कॉन्स्टेबल पद पर आनंद विहार दिल्ली में पदस्थापित थे। आर्मी से रिटायर कैप्टन अमरेश सिंह एवं बिहार राज्य पूर्व सैनिक संघ उपाध्यक्ष संजय कुमार सैनिक ने बताया कि रंजन कुमार चंद्रवंशी आनंद विहार दिल्ली में पदस्थापित थे,जो बुधवार की रात्रि में आनंद विहार में अपने साथी के साथ पेट्रोलिंग में तैनात थे,इसी क्रम में अप डाउन दोनों साइड से ट्रेन आ रही थी। अपने साथी को  बचाने के क्रम में शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गए हैं। जिससे दोनों की मृत्यु हो गई ।इनके साथी पंजाब के रहने वाले थे। शहीद रंजन कुमार चंद्रवंशी चार भाई थे। रंजन सबसे छोटे भाई हैं। 

शहीद की पार्थिव शरीर रफीगंज पहुंचने की सूचना मिलते ही रफीगंज स्टेशन पर समाजसेवी, आरपीएफ, रेलवे कर्मी नगरवासी ग्रामवासी ने नमन आंखों के साथ माल्यार्पण कर विदाई दी। रफीगंज से शहीद की पार्थिव शरीर उनके परिजन एवं और RPSF के जवानों द्वारा पैतृक गांव आंती ले जाया गया जहां उनकी अंतिम विदाई दी जाएगी।

औरंगाबाद से दीनानाथ मौआर की रिपोर्ट।

Suggested News