बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Bihar : दो हिस्सों में बंट गई मालगाड़ी, स्टेशन मास्टर की सूझबूझ के कारण टल गया बड़ा हादसा, इस रेलखंड का है मामला

Bihar : दो हिस्सों में बंट गई मालगाड़ी, स्टेशन मास्टर की सूझबूझ के कारण टल गया बड़ा हादसा, इस रेलखंड का है मामला

Buxer : पटना-डीडीयू रेलखंड पर बीते रविवार एक बड़ा हादसा होने से बच गया। रेलखंड के अप लाइन से गुजर रही एक मालगाड़ी चलते चलते दो हिस्सो में बंट गई। इसकी जानकारी तब मिली, जब तेज आवाज के साथ धुआं निकलना शुरू हुआ। मालगाड़ी के दो हिस्सों में बंटने के कारण लगभग ढाई घंटे तक इस रेलखंड पर अप लाइन पर ट्रेनों के परिचालन बाधित रही। 

मामला दानापुर रेल मंडल के आरा-बक्सर रेलखंड स्थित बनाही स्टेशन का बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार रविवार को 10 बजकर 5 मिनट पर बनाही स्टेशन से अप लाइन पर माल गाड़ी गुजर रही थी। ट्रेन का इंजन जैसे ही प्लेटफार्म पार करने लगा कि अचानक इंजन से आठ डब्बा छोड़ कर बैगन ज्वाइंट क्लिप टूट गया। इस दौरान तेज आवाज और धुंए के साथ ट्रेन दो हिस्से में बंट गयी। आठ डब्बा इंजन के साथ आगे बढ़ता देख बनाही स्टेशन के स्टेशन मास्टर ने तुरन्त इसकी सूचना ट्रेन चालक को दी, जिसके बाद ट्रेन रुकी। माल गाड़ी का आठ डिब्बा इंजन के साथ और गार्ड का डब्बा सहित 50 डब्बा पीछे छूट गया था।

दो अलग अलग स्टेशनों पर भेजी गई मालगाड़ी

तत्काल गड़बड़ी ठीक होने की संभावना न देख ट्रैक तत्काल खाली कराने को प्राथमिकता देते हुए अधिकारियों के निर्देश पर इंजन के साथ आठ डब्बों को रघुनाथपुर स्टेशन भेजा गया तथा गार्ड सहित बाकि 50 डब्बों को दूसरा इंजन जोड़ कर बिहिया भेजा गया। घटना के बाद रेल गेट जाम हो जाने के कारण बगही शाहपुर सड़क पर आवागमन ठप रहा। इस दौरान कई लोग ट्रैक पर बाइक पार कराते रहे।

Suggested News