बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

BIHAR NEWS : ऑक्सीजन की पीसीयू यूनिट स्थापित करने के पहुंचा सामान, इंस्टालेशन के बाद खत्म हो जाएगी किल्लत

BIHAR NEWS : ऑक्सीजन की पीसीयू यूनिट स्थापित करने के पहुंचा सामान, इंस्टालेशन के बाद खत्म हो जाएगी किल्लत

BHAGALPUR : बिहार सरकार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन की पहल से नवगछिया में ऑक्सीजन की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता के लिए बियाडा से ऑक्सीजन की पीसीयू यूनिट स्थापित करने के लिए अनुमंडल अस्पताल में आवश्यक साम्रगी पहुंच गयी है। इसे इम्प्लीमेंट करने का कार्य किया जाना है। 

बताया गया कि पाइप लाइन बिछाने और उसे सेंटिग करने के लिए इंजीनियर की टीम नहीं आ पाई है। इंजीनियर के आते ही सेंटिग कार्य किए जाने के बाद ऑक्सीजन की पीसीयू यूनिट का शुभारंभ हो जाएगा, जिससे यहां ऑक्सीजन की फिलहाल कोई कमी नहीं होगी। अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ वरुण कुमार ने बताया कि अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट की पीसीयू यूनिट स्थापित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जल्द ही अनुमंडल अस्पताल में ऑक्सीजन का उत्पादन शुरू हो जाएगा। 

उन्होंने बताया कि पीसीयू यूनिट के लिए सारा सामान आ गया है। इसे इंस्टालेशन नहीं किया गया है। इसके अलावा इसे कोविड सेंटर पर नहीं लगाकर दूसरी जगह लगाया गया है। वहीं पीसीयू यूनिट के लिए भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद मंडल, जिला मंत्री मुकेश राणा, अजय कुशवाहा ने उद्योग मंत्री को बधाई दी है।


Suggested News