BIHAR NEWS: सप्तक्रांति ट्रेन से कटकर महिला सहित तीन लोगों की दर्दनाक मौत, ट्रैक के आसपास जुटी भीड़

BETTIAH: पश्चिम चंपारण के चनपटिया-बेतिया रेलखण्ड के महना रेलवे ढाला के पास समीप ट्रेन से कटकर महिला और दो युवतियों की मौत हो गई। तीनों की पहचान अबतक नहीं हो पाई है। हादसे के बाद घटनास्थल के आसपास लोगों की भीड़ जमा हो गई।
जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह डाउन सप्तक्रांति एक्सप्रेस बेतिया की तरफ जा रही थी। तभी उसके चपेट में आने से तीनों की मौत घटनास्थल पर हो गयी। इस संबंध मे गेट मैन लालबिहारी ने बताया कि रेलवे ट्रैक के पास पहले से एक लडकी झाड़ी के पास बैठी थी। ट्रेन जब आई तो एक किशोरी अचानक ट्रैक पर चली गई। उसे बचाने जब एक युवती और एक अन्य किशोरी आई तो तीनो ट्रेन की चपेट में आ गए, जिससे तीनों की मौत घटनास्थल पर ही गई।
वहीं सूचना मिलते ही चनपटिया पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी है। घटनास्थल पर पुलिस ने पहुंचकर शव को बेतिया जीएमसीएच भेज दिया।
बेतिया से आशीष कुमार की रिपोर्ट