बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

इस तरह होती है गड़बड़ी! खाद्य निगम के गोदाम में अनाज लोडिंग करने पहुंची एक ही नंबर की दो ट्रकें, अधिकारी और पुलिस भी हो गए हैरान

इस तरह होती है गड़बड़ी! खाद्य निगम के गोदाम में अनाज लोडिंग करने पहुंची एक ही नंबर की दो ट्रकें, अधिकारी और पुलिस भी हो गए हैरान

BETIHYAAH : प.चंपारण के चनपटिया नगर के टिकुलिया चौक स्थित कृषि बाजार समिति के बिहार राज्य खाद्य एवम असैनिक आपूर्ती निगम लिमिटेड के सीएमआर गोदाम में अनाज लोडिंग-अनलोडिंग करने आए एक ही रजिस्ट्रेशन संख्या के दो ट्रक को थानाध्यक्ष मनीष कुमार एवं बीडीओ दीनबन्धु दिवाकर ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर जब्त किया है। चौकानेवाली बात यह है कि दोनों ट्रक के आगे गाड़ी का नंबर UP42AT2561 लिखा हुआ था। हालांकि ट्रकों के नंबर में गड़बड़ी करनेवाले से एक चूक हो गई कि एक गाड़ी के पीछे दूसरा नंबर BR06G9441 लिखा गया था। पुलिस ने मामले की जांच के बाद दोनों ट्रक को अपने कब्जे में लेकर अग्रतर कारवाई कर रही है।

 बता दें कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि चनपटिया कृषि बाजर समिति के सीएमआर गोदाम में एक ट्रक से अनाज उतर रहा है जबकि एक खाली ट्रक खड़ा है। इतना ही नहीं दोनों ट्रक पर एक ही रजिस्ट्रेशन संख्या अंकित है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब ट्रक के चालक कर्णपटी निवासी अफरोज आलम से जानकारी प्राप्त किया तो अफरोज ने बताया कि मैंने ट्रक संख्या UP42AT2561 से बेतिया मीना बाजार स्थित एक व्यवसायी का चीनी उतारकर चनपटिया स्थित सीएमआर गोदाम से अनाज लोडिंग करने आया था। मेरे ट्रक संख्या UP42AT2561 से चनपटिया सीएमआर गोदाम में अनाज नहीं उतारा गया है। वही इस संबंध मे चनपटिया गोदाम के एजीएम सिकंदर अली का कहना था कि ट्रक संख्या UP42AT2561 से सीएमआर गोदाम में अनाज उतारा गया है।

बीडीओ को दी गई जानकारी

 थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने तुरंत स्थानीय बीडीओ दीनबन्धु दिवाकर को मामले की जानकारी से अवगत कराया। बीडीओ ने आनन-फानन में सीएमआर गोदाम पहुंचकर एजीएम सिकंदर आलम से बात कर मामले में जानकारी ली। साथ ही अनाज से संबंधित कागजात को अग्रतर कारवाई के लिए जब्त कर लिया। वही इस संबंध मे बेतिया पुलिस अधीक्षक उपेन्द्र्नाथ वर्मा ने बताया की दो ट्रक एक ही रजिस्ट्रेशन संख्या के चनपटिया गोदाम से मिले है एक ट्रक के आगे व पीछे एक ही नंबर है जबकी दूसरे का आगे कुछ और और पीछे कुछ और है। मामला संज्ञान मे आते ही दोनों ट्रकों को जब्त कर जांच की जा रही है।

लंबे समय से चल रहा है यह गोरखधंधा

वही इस संबंध मे स्थानीय आलोक कुमार सिंह ने बताया की यहा हमेशा यह खेल होता है दो ट्रक माल आता है एक ट्रक शो किया जाता है दूसरे का हजम कर लिया जाता है। साथ ही उन्होने यह भी बताया की पहली गाड़ी से भी कुछ ही माल उतारा गया है। बाकी सभी उसी तरह से छोड दिया गया है थोड़े देर मे फिर दूसरी बार दिखा कर इसपर का अनाज उतारा हुआ दिखा दिया जाएगा। यह तो संजोग है कि उसी नंबर का ओरीजनल ट्रक मालोक अपना ट्रक लेकर माल लोड करने आ गया तो पकड़ा गया मामला |

यह कहा जा सकता है की गरीबो को मिलने वाला अनाज तो सरकार दे रही है पर यह अनाज कैसे गोदाम पर से ही गायब हो जा रहा है पता भी नही चल पा रहा है | अधिकारी नही कर रहे है सही तरीके से मौनिटरींग जिसका खामियाजा गरीब जनता को भोगना पड़ रहा है |


Suggested News