Vande Bharat Express: भागलपुर-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस का ट्रायल रन आज यानी शुक्रवार को किया गया। इसके लिए गुरुवार की रात 12:25 बजे यह ट्रेन हावड़ा से रवाना हुई और ट्रायल रन के लिए शुक्रवार की सुबह भागलपुर जंक्शन पर पहुंची थी। रास्त में कई जगहों पर ट्रेन को रेल ट्रैफिक की वजह से रोका भी गया था जिसकी वजह से ट्रेन थोड़ी लेट हुई और सुबह 7 बजे भागलपुर जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 6 पर पहुंची। ट्रेन में एक मुख्य चालक, एक सहायक चालक, तीन लोग इलेर्क्टिशन व ट्रेन मेंटेनेंस के लिए पांच कर्मी थे। वहीं डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता सहित कई अधिकारियों के साथ ट्रायल रन के लिए वंदे भारत को रवाना किया गया।
ट्रेन आने पर 6 नंबर प्लेटफॉर्म पर प्रवेश पर थी रोक
भागलपुर जंक्शन पहुंची वंदे भारत ट्रेन के आने पर छह नंबर प्लेटफॉर्म पर आरपीएफ के जवानों की तैनाती की गयी थी। इस प्लेटफॉम पर किसी भी बाहरी व यात्रियों के प्रवेश पर रोक थी। पूरे प्लेटफॉर्म को खाली रखा गया था। स्टेशन के आधे भाग को रस्सी से बांध कर बैरिकेडिंग की गयी थी। प्लेटफॉर्म पर ठंडे पानी के लिए वाटर कूलर लगाया जा रहा था। ताकि यात्रियों को पानी मिल सके।
तेजस्वी यादव जारी करें सीएम नीतीश के गिड़गिड़ाने वाला वीडियो, अशोक चौधरी ने दी खुली चुनौती, सियासी सुगबुगाहट तेज @AshokChoudhaary @Jduonline #TejashwiYadav #BiharPolitics #RJD pic.twitter.com/zGFAeuSTCU
— News4Nation (@news4nations) September 13, 2024
ट्रायल के पहले स्टेशन का डीआरएम ने लिया जायजा
डिवीजन से स्पेशल ट्रेन से भागलपुर पहुंचे डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता ने वंदे भारत ट्रेन के उद्घाटन समारोह को लेकर जंक्शन के 6 नंबर प्लेटफॉर्म पर बन रहे पंडाल का भी जायजा लिया व संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने मंच के बगल में अतिथियों के बैठने की व्यवस्था को लेकर बात की,और मंच के सामने उन्हें बैठाने का निर्देश दिया।
भागलपुर का ट्रेन मैनेजर व हावड़ा के थे चालक
ट्रायल के दिन इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के लिए भागलपुर के बुढ़ानाथ चौक के पास रहने वाले सुदामा दास ट्रेन में थे। वहीं हावड़ा से चालक शरत सोरेन व सहायक चालक एम के विश्वास इस ट्रेन को लेकर आए। ट्रेन मैनेजर सुदामा दास ने कहा कि बहुत खुशी का दिन है। आज सुखद पल है। उन्होंने कहा कि इसके पहले अगरतला, तेजस, राजधानी एक्सप्रेस, विक्रमशिला एक्सप्रेस को भी लेकर गये हैं। वहीं हावड़ा से आये चालक शरत सोरेन ने कहा कि पहली बार ट्रेन लेकर भागलपुर आया हूं। इसके पहले भी हावड़ा से मालदा तक वंदे भारत ट्रेन को मैनें लाया है।
ट्रेन आने पर की गयी सफाई
ट्रेन आने पर भागलपुर में सभी कोच की सफाई की गयी। रेल कर्मियों द्वारा व हावड़ा से आये मेंटेनेंस कर्मियों द्वारा काम किया जा रहा था। सफाई कर्मी ट्रेन के भीतर कोच के अंदर सीट से लेकर टॉयलेट की सफाई करते देखे गए। कुछ कर्मी ट्रेन के बाहरी हिस्सों की सफाई कर रहे थे।
रेल अधिकारी, कर्मी से लेकर कई लोगों ने ली सेल्फी, ट्रेन से सटकर खिचाई फोटो
ट्रेन आने के बाद इस ट्रेन के साथ फोटो खीचने से लेकर सेल्फी लेने की होड़ मची हुई थी। रेल अधिकारी से लेकर कर्मी, व कुछ लोग भी ट्रेन के साथ फोटो खिचाते देखे गए। भाजपा जिलाध्यक्ष सहित कई लोगों ने डीआरएम को एक ज्ञापन भी दिया व ट्रेन के साथ सेल्फी भी लिए।
डीआरएम ने बतायी वंदे भारत की खासियत
ट्रायल रन के दौरान ट्रेन में मौजूद डीआरएम मालदा मनीष कुमार गुप्ता ने वंदे भारत की खासियत बतायी। उन्होंने कहा कि इस ट्रेन में काफी खूबियां हैं। यह ट्रेन अत्याधुनिक सुविधाओं से लैश है। यह काफी सुरक्षित है। 110 की स्पीड में भी यह रफ्तार महसूस नहीं होने देती। चारो दिशाओं में कैमरे लगे हुए हैं। सीसीटीवी से निगरानी रखी जाती है। यात्रियों की सुरक्षा के लिए एंटी कोलिजन डिवाइस यानी कवच दी गयी है। डीआरएम ने कहा कि ट्रेनों की संख्या धीरे-धीरे और बढ़ेगी।
पीएम 15 सितंबर को दिखाएंगे हरी झंडी
बता दें कि भागलपुर-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन को 15 सितंबर को पीएम मोदी हरी झंडी दिखाएंगे। भागलपुर और हावड़ा के बीच सप्ताह में 6 दिन वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन किया जाएगा। हावड़ा से यह टेन सुबह 7 बजकर 45 मिनट पर रवाना होगी। वहां से बोलपुर निकेतन, रामपुर हाट, दुमका, नोनीहाट, हंसडीहा होते हुए दोपहर 12.27 बजे मंदारहिल और फिर बाराहाट एवं 2.05 बजे भागलपुर जंक्शन पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन दोपहर 3.20 बजे भागलपुर से खुलेगी और रात 9.20 बजे हावड़ा पहुंचेगी। भागलपुर से हावड़ा के बीच की दूरी यह ट्रेन महज 6 घंटे में कवर करेगी।
अंजनी की रिपोर्ट