बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

गांव की युवती बनी पीजी में यूनिवर्सिटी की टॉपर, अब लेक्चरर बनने की चाहत

गांव की युवती बनी पीजी में यूनिवर्सिटी की टॉपर, अब लेक्चरर बनने की चाहत

Aaurangabaad : जिले के ग्रामीण इलाके में रहनेवाली युवती ने शिक्षा के क्षेत्र में बड़ी कामयाबी हासिल की है। जिला जिला मुख्यालय से बिलकुल सटे गांव जसोइया की शिल्पा ने मगध यूनिवर्सिटी की पीजी में टॉप किया है। छात्रा की सफलता पर परिवार के साथ गांव में खुशी का माहौल है।

शिल्पा ने बताया कि उसने मगध यूनिवर्सिटी में गणित विषय से पीजी की पढ़ाई की थी। इस दौरान कॉलेज के साथ साथ वह नियमित रूप से घर पर भी पढ़ाई करती थी। साथ ही प्रोफेसरों से कोचिंग भी लिया। शिल्पा बताती हैं कि आगे चलकर वह पीएचडी की पढ़ाई कर लेक्चरर बनना चाहती हैं। शिल्पा ने बताया कि उसकी ख्वाहिश लोगों को शिक्षित करने की है।

परिवार के लोगों में शिल्पा की सफलता पर खुशी जाहिर की है। मां ने कहा कि वह अपनी खुशी बयां नहीं कर सकती है। उन्होंने बेटी की पढ़ाई को लेकर वह जहां तक पढ़ना चाहती है, उसे पढ़ाएंगे। वहीं पिता ने भी बेटी की कामयाबी को लेकर लेकर प्रशंसा जाहिर की है। 

Suggested News