बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

BIHAR NEWS : स्वास्थ्य व्यवस्था दुरूस्त करने की कवायद, डॉक्टर्स की बहाली के लिए आयोजित हुआ वॉक इन इंटरव्यू

BIHAR NEWS : स्वास्थ्य व्यवस्था दुरूस्त करने की कवायद, डॉक्टर्स की बहाली के लिए आयोजित हुआ वॉक इन इंटरव्यू

नालंदा: स्वास्थ्य विभाग द्वारा पूर्व में घोषित एमबीबीएस डॉक्टरों की वॉक इन इंटरव्यू के आयोजन के परिप्रेक्ष्य में सोमवार को स्थानीय सदर अस्पताल में वॉक इन इंटरव्यू का आयोजन किया गया। 

ज्ञात हो कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण पर नियंत्रण को लेकर राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा एमबीबीएस डिग्री धारी डॉक्टरों की संविदा पर बहाली का निर्णय लिया गया है। इसके तहत जिले में 25 एमबीबीएस डॉक्टर्स की बहाली होनी है। नालंदा के अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी राजेन्द्र कुमार राजेश ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से सदर अस्पताल में साक्षात्कार का आयोजन किया गया, जिसमें एमबीबीएस क्लियर कर चुके चिकित्सकों के विभिन्न कागजातों की जांच की गयी ।  

साक्षात्कार में भाग लेने आए अभ्यर्थियों के कागजात की जांच के बाद कट ऑफ मार्क्स तैयार किया जाएगा। सरकार के सभी दिशा निर्देश का पालन करते हुए कट ऑफ मार्क्स तैयार होगा। इसमें जो अभ्यर्थी मापदंड को पूरा करेंगे, उनका ही चयन किया जाएगा।   


Suggested News