LATEST NEWS

Bihar news: प्रेम-प्रसंग में युवक बिट्टू की चढ़ाई थी बलि या थी कोई गहरी साजिश, हत्या के पीछे का सच जान कर हैरान हों जायेंगे आप

Bihar news: प्रेम-प्रसंग में युवक बिट्टू की चढ़ाई थी बलि या थी कोई गहरी साजिश, हत्या के पीछे का सच जान कर हैरान हों जायेंगे आप

मुजफ्फरपुर -शुक्रवार की देर शाम थाना क्षेत्र साहेबगंज के साहेबगंज बाजार के वार्ड संख्या आठ पुलिस को सूचना मिली कि बिट्टू कुमार नामक एक युवक की चाकू गोद कर हत्या कर दी गई है मामले की सुचना प्राप्त होते ही मौक़े पर साहेबगंज थाना की पुलिस थाना अध्यक्ष सिकंदर कुमार के नेतृत्व में दल बल के साथ पहुंची और मामले की जांच कर डेड बॉडी को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वही मामले की गंभीरता के देखते हुए एसडीपीओ सरैया कुमार चंदन भी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की और फिर शुरू हुआ मामले में पुलिस का अनुसंधान

शुक्रवार की देर शाम हुईं थीं हत्या 

मुज़फ्फरपुर के साहेबगंज थाना क्षेत्र के साहेबगंज बाजार स्थित वॉर्ड संख्या आठ में शुक्रवार की देर शाम तकरीबन 10 बजे पुलिस को सूचना प्राप्त हुई की साहेबगंज बाजार के वार्ड संख्या 8 के रहने वाले बिट्टू कुमार की चाकू गोद कर हत्या कर दी गई है

मामले की सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर साहेबगंज थाना अध्यक्ष सिकंदर कुमार दलबल के साथ पहुंचे फिर पूरे मामले की जांच की गई जिसके बाद पुलिस ने बिट्टू कुमार के डेड बॉडी को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया 

बिट्टू कुमार के परिजनों ने प्रेम प्रसंग में हत्या की कही बात 

वहीं पूरे घटनाक्रम के बाद परिजनों ने अपने पड़ोस में ही रहने वाली एक युवती के परिजनों पर अपने बेटे की चाकू गोद कर हत्या कर देने का आरोप लगाया पुलिस ने भी मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए युवती के भाई और मामा को गिरफ्तार कर लिया

क्या है पूरा मामला 

स्थानीय लोगों के अनुसार गोपालगंज जिले के डुमरिया घाट के रहने वाली एक युवती साहेबगंज थाना क्षेत्र के साहेबगंज बाजार स्थित वॉर्ड संख्या आठ में अपने मामा के घर पर रहती थी और अपने पड़ोसी बिट्टू कुमार से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था बही इस बात की भनक जैसे ही युवती के परिजनों को लगी परिजनों के द्वारा युवती की शादी कही और तय कर दी गई 

युवती के शादी तय होने से युवक चल रहा था नाराज 

वही अपने प्रेमिका की शादी कहीं और तय होने की भनक प्रेमी बिट्टू कुमार को लग गई थी जिसके बाद वह नाराज चल रहा था वही प्रेमी बिट्टू कुमार यह कतई नहीं चाह रहा था कि उसकी प्रेमिका किसी और की हो जाए जिसको लेकर वह युवती के होने वाले सुसराल का पता लगाया 

युवती के होने वाले ससुराल वालों को भेज दिया था अपने प्रेमिका का गलत फ़ोटो 

वहीं मृतक बिट्टू कुमार अपने प्रेमिका को अपने से दूर होता हुआ देख प्रेमिका के होने वाले ससुराल वालों को कुछ गलत फोटो भेज दिया जिसके कारण युवती की शादी में परेशानी आने लगे वही युवती के परिजनों को जब इस बात का पता चला तो युवती के परिजनों ने इस बात का बदला लेने का मन बना लिया और यहीं से शुरू हुईं खौपनाक अंजाम की पटकथा 

हत्या के दिन युवती के परिजनों को दोनो के मिलने की मिल गईं थीं भनक 

शुक्रवार को युवती के परिजनों को इस बात की भनक लग गई थी कि  बिट्टू युवती से मिलने पहुंचेगा जिसके बाद युवती के भाई और मामा ने पहले ही रच दी थी बिट्टू के हत्या की साजिश और जैसे ही बिट्टू अपने प्रेमिका से मिलने पंहुचा उसे पकड़ लिया गया और चाकु से गोद कर उसकी हत्या कर दी गई बही युवती भी चाकू के बार से बूरी तरह ज़ख्मी हो गई हालाकी घायल युवती को किसी गुमनाम जगह पर रख कर उसका ईलाज कराया जा रहा है 

पुलिस ने भाई और मामा को लिया हिरासत में 

 मामले को लेकर एसडीपीओ सरैया कुमार चंदन ने बताया कि घटना के बाद युवती के मामा और भाई को पुलिस ने अपने हिरासत में ले लिया है लेकीन अभी तक मृतक बिट्टू कुमार के परिजनों के द्वारा आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है आवेदन प्राप्त होते ही विधी सम्मत कार्रवाई की जायेगी


रिपोर्ट-मणि भूषण शर्मा 


Editor's Picks