बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

BIHAR NEWS : बारिश और ओवरलोड ट्रक का बोझ नहीं सह सका अंग्रेजों के जमाने का पुल, बीच से हुआ धराशायी

BIHAR NEWS : बारिश और ओवरलोड ट्रक का बोझ नहीं सह सका अंग्रेजों के जमाने का पुल, बीच से हुआ धराशायी

PATNACITY : बड़ी खबर पटनासिटी से है। जहां फतुहा थाना क्षेत्र के गोविंदपुर सम्मसपुर में एक वनवे पुल टूट कर दो हिस्सों में बंट गया है। इस हादसे में एक ट्रक पुल के नीचे गिर गया गया है। आपको बता दें कि यह पुल काफी जर्जर स्थिति में था और वनवे था।  इसी दौरान एक ओवर लोडेड ट्रक सामान लेकर उस पूल से गुजर रहा था कि अचानक पुल पर जो पिच रास्ता बना हुआ है नीचे की ओर धंस गया और पुल का हिस्सा दूसरी तरफ झुक गया। अचानक हुए हादसे में ट्रक सीधे पुल से नीचे जा गिरा।हादसे में ड्राइवर ओर खलासी दोनो घायल बताए जा रहे है।

स्थानीय लोगो का कहना है कि पुल ब्रिटिश जमाने का ही बना हुआ था जिसकी मरमत आज तक नही हुआ। जिसके बजह से पुल जर्जर होता चला गया और अभी आवागमन बाधित है।लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि इस पुल पर बड़े वाहनों का आवागमन बन्द था तो सवाल यह है कि आखिर ट्रक इस रास्ते घुसा कैसे। हालांकि घटना के बाद से स्थानीय पुलिस भीवहां पहुच चुकी है। स्थानीय लोगो की काफी भीड़ इकट्ठा हो गयी है।

बीचों बीच धंस गया पुल

यहां के लोगों ने बताया कि गुरुवार को हुए बारिश के कारण पुल के नीचे की जमीन भी नर्म हो गई थी। ज्योंहि ओवरलोड ट्रक पुल पर पहुंची, नीचे से पुल धंसने लगी और एक तरफ का हिस्सा टूट गया। इसके अलाव पुल के बीच का हिस्सा भी धंस गया है। वहीं कुछ लोंगों ने बताया कि पथ निर्माण विभाग सिर्फ पुल पर रोड बनाने में व्यस्त रहा, उसकी मजबूती को सुधारने को लेकर कोई प्रयास नहीं किया गया। 


Suggested News