बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

लोकसभा चुनाव के लिए EC ने कसी कमर, कल डीएम के साथ VC में तैयारी की समीक्षा

लोकसभा चुनाव के लिए EC ने कसी कमर, कल डीएम के साथ VC में तैयारी की समीक्षा

PATNA : बिहार निर्वाचन आयोग लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट गया है। शुक्रवार को सभी जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में लोकसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की जाएगी। खासकर जिला संपर्क कार्यालय की मजबूती को लेकर मीटिंग में चर्चा होगी। 

सूत्रों के मुताबिक 11-12 फरवरी को चुनाव आयोग की मीटिंग दिल्ली में प्रस्तावित है जिसमें लोकसभा चुनाव की तारीखों पर फैसला हो सकता है। माना जा रहा है कि इस मीटिंग के बाद चुनाव आयोग लोकसभा चुनाव की तारीख का ऐलान कर सकता है।

बता दें कि बिहार में पहले 62 हजार 780 मतदान केंद्र थे जो अब बढ़ कर 72 हजार 23 हो चुके हैं। बिहार में 10 हजार मतदान केंद्र बढ़े हैं। बिहार में 245 नए बूथ लोकेशन बनाए गए हैं। अब तक 1 लाख से ज्यादा मतदाताओं को सूची से हटाया गया है। डोर-टू-डोर सर्वे के बाद जीवित नहीं रहने वाले लोगों का नाम मतदाता सूची से हटा दिया गया है। राज्य निर्वाचन आयोग तैयारियों को अंतिम रुप देने में लगा है।


Suggested News