बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

20 फरवरी तक तबादला कर लेने का चुनाव आयोग का निर्देश, सरकार ने 18 को बुलाई समीक्षा बैठक

20 फरवरी तक तबादला कर लेने का चुनाव आयोग का निर्देश, सरकार ने 18 को बुलाई समीक्षा बैठक

PATNA : लोकसभा चुनाव को लेकर सरकारी कर्मियों के स्थानांतरण-पदस्थापना को हर हाल में 20 फरवरी तक कर लेना है।राज्य सरकारों को कार्रवाई संबंधी रिपोर्ट 25 फरवरी तक भारत निर्वाचन आयोग को सौंपना है। बिहार सरकार ने तबादलों की समीक्षा को लेकर 18 फरवरी को बैठक बुलाई है।सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी विभागों के प्रधान सचिव को पत्र भेजकर चुनाव आयोग के निर्देशानुसार तबादला-पदस्थापना को ससमय पूरा करने का निर्देश दिया है ।

सामान्य प्रशासन विभाग ने बुलाई बैठक

सामान्य प्रशासन विभाग ने कार्रवाई से संबंधित समीक्षा के लिए 18 फरवरी को बैठक बुलाई है।बैठक में सामान्य विभाग के अपर मुख्य सचिव सभी विभागों के सचिव और प्रधान सचिव के साथ तबादला-पदस्थापना से संबंधित बिंदूओं की समीक्षा करेंगे।

चुनाव आयोग ने 9 फरवरी को भेजा था पत्र

दरअसल चुनाव आयोग ने 9 फऱवरी को बिहार सरकार को पत्र भेजकर हर हाल में लंबे समय से जमे सरकारी अधिकारियों और कर्मियों को तबादले के निर्देश दिए थे।चुनाव आयोग के निर्देश के आलोक में कई विभागों में बड़े स्तर पर स्थानांतरण किए गए हैं।आने वाले दिनों में अभी कई अन्य विभागों में भी तबादले हो सकते हैं।

Suggested News