बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार में पंचायत उपचुनाव के लिए रविवार को EVM से मतदान, 12 मार्च को होगी काउंटिंग

बिहार में पंचायत उपचुनाव के लिए रविवार को EVM से मतदान, 12 मार्च को होगी काउंटिंग

PATNA : बिहार में पंचायत उपचुनाव के लिए रविवार को सुबह 7 बजे से मतदान होगा। पंचायत उपचुनाव के 1938 पदों के लिए 2739 प्रत्याशी मैदान में हैं। इस बार ईवीएम से मतदान कराया जाएगा। इसको लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव योगेंद्र राम ने यह जानकारी दी।

राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव ने बताया कि प्रदेश के सभी 38 जिलों में जिला परिषद सदस्य के तीन, ग्राम पंचायत सदस्य के 61, मुखिया के 18, ग्राम कचहरी के सरपंच के 46, ग्राम पंचायत सदस्य के 653 तथा ग्राम कचहरी के पंच के 1157 पदों के लिए उपचुनाव चुनाव होना है।

उन्होंने बताया कि कुल 2739 प्रत्याशियों में जिला परिषद सदस्य के लिए 25, पंचायत समिति सदस्य के लिए 202, ग्राम पंचायत के मुखिया के लिए 69, ग्राम कचहरी के सरपंच के लिए 171, ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 1463 तथा ग्राम कचहरी के पंच के लिए 779 प्रत्याशियों ने नॉमिनेशन किया है। 2098 मतदान केंद्रों पर ईवीएम से चुनाव कराया जायेगा।

मतगणना 12 मार्च को सुबह आठ बजे से होगी। ग्राम पंचायत सदस्य तथा ग्राम कचहरी के पंच के लिए मतगणना 10 मार्च को ही मतदान समाप्ति पर करा ली जायेगी। इसको लेकर सभी जिलों में कंट्रोल रूम बनाया गया है।

Suggested News